Thursday, October 16, 2025
Homeभारतराहुल गांधी की दोहरी नागरिकता पर दाखिल जनहित याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने...

राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता पर दाखिल जनहित याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगी थी रिपोर्ट

लखनऊः इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दायर वह जनहित याचिका खारिज कर दी जिसमें उन पर भारत और ब्रिटेन की दोहरी नागरिकता रखने का आरोप लगाया गया था।

यह याचिका कर्नाटक के भाजपा कार्यकर्ता एस विग्नेश शिशिर ने दाखिल की थी। याचिका में दावा किया गया था कि राहुल गांधी ब्रिटेन के नागरिक भी हैं, जिससे वे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 84(ए) के तहत चुनाव लड़ने के अयोग्य हो जाते हैं।

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट पर कोर्ट ने असंतोष व्यक्त किया था

पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने गृह मंत्रालय द्वारा दाखिल स्थिति रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया था और सरकार से यह स्पष्ट करने को कहा था कि क्या राहुल गांधी भारतीय नागरिक हैं या नहीं। कोर्ट ने केंद्र को 10 दिन का समय देते हुए निर्देश दिया था कि वह इस विषय पर संशोधित रिपोर्ट पेश करे। सरकार द्वारा रिपोर्ट दाखिल करने के बाद कोर्ट ने मामला खारिज कर दिया।

गौरतलब है कि 2019 में तत्कालीन राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी की शिकायत के आधार पर गृह मंत्रालय ने राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था। शिकायत में कहा गया था कि Backops Limited नामक एक कंपनी 2003 में ब्रिटेन में पंजीकृत हुई थी, जिसमें राहुल गांधी निदेशक और सचिव के रूप में नामित थे।

स्वामी ने यह भी आरोप लगाया था कि कंपनी के सालाना दस्तावेजों में राहुल गांधी की जन्मतिथि 19 जून 1970 और राष्ट्रीयता ब्रिटिश दर्ज की गई है। यहां तक कि 17 फरवरी 2009 को कंपनी के विघटन आवेदन पत्र में भी उनकी राष्ट्रीयता ब्रिटिश बताई गई थी। हालांकि, अब इस पूरे मामले को लेकर हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी है।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा