Thursday, October 16, 2025
Homeभारतपुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुराना पुल टूटा, 5 लोगों की...

पुणे में इंद्रायणी नदी पर बना पुराना पुल टूटा, 5 लोगों की मौत, कई लापता

पुणेः रविवार दोपहर को पुणे के तेलगांव क्षेत्र में इंद्रायणी नदी के ऊपर बना पुल ढह गया और पानी में बह गया। नदी की तेज धार में 15-20 लोग बह गए। पुल की हालत बहुत जर्जर थी, इसलिए कुछ समय के लिए वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई थी। हालांकि, भारी बारिश और बढ़ते जलस्तर के बीच कुछ लोग नदी पर जल स्तर को देखने के लिए पुल पर जमा हो गए थे। एनडीवीटी की खबर के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य में लगी टीमों ने अब तक छह लोगों के शव बरामद किए गए हैं। वहीं कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। 

इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, नदी से अब तक 5-6 लोगों को बचाया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, पानी का तेज बहाव पुल ढहने का कारण बना। स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें राहत कार्यों में सक्रिय रूप से लगी हुई हैं और बचाव और तलाशी अभियान युद्धस्तर पर शुरू किया गया है।

राहत और बचाव कार्य जारी

घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य के लिए 15 एंबुलेंस भेजी गई हैं। घटना के बारे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि “घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुझे हताहतों की सही संख्या मालूम नहीं। एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहले से मौजूद हैं और बचाव अभियान जारी है।”

स्थानीय निवासी रघुविर शेलार ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि यह घटना करीब साढ़े चार बजे के आसपास की है। करीब 100 से अधिक पर्यटक पुल पर घूमने के लिए आए थे, जिनमें से 20 से 25 लोगों को स्थानीय निवासियों ने रेस्क्यू किया है। चार से पांच लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है। इसके अलावा, कुछ लोग अभी भी पुल गिरने के बाद फंसे हुए हैं। उन्हें निकालने के लिए प्रशासन से मदद मांगी गई है और हाइड्रा कैन भी मंगवाई गई है। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू किए गए लोगों को अस्पताल भेजा गया है। हालांकि, नदी में कितने लोग डूबे हैं, यह पता नहीं चल पाया है।

दो दिनों से भारी बारिश

बता दें कि पिछले दो दिनों से मावल इलाके में भारी बारिश हो रही है और इंद्रायणी नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। फिलहाल नदी में गिरे पर्यटकों को बचाने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है और एनडीआरएफ की दो टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं।

वहीं, एनसीपी (एसपी) की सांसद सुप्रिया सुले ने इस हादसे पर दुख जताया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, “पुणे जिले के मावल तालुका के कुंदमाला में इंद्रायणी नदी पर बना पुल ढह गया। आशंका है कि पुल पर मौजूद कुछ नागरिक बह गए होंगे। यह घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है और मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी नागरिक सुरक्षित रहें। मैंने इस घटना के बारे में पुणे के जिला कलेक्टर से बात की है और वे सभी आवश्यक सहायता भेज रहे हैं। नागरिकों से मेरा अनुरोध है कि कृपया मानसून में पर्यटन के लिए जाते समय आवश्यक सावधानी बरतें। सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन करें।” 

(IANS से इनपुट्स के साथ) 

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा