Friday, October 17, 2025
Homeविश्वस्पेन और पुर्तगाल के बड़े हिस्सों में बिजली गुल, ट्रेन और हवाई...

स्पेन और पुर्तगाल के बड़े हिस्सों में बिजली गुल, ट्रेन और हवाई सेवाएं प्रभावित

नई दिल्लीः स्पेन और पुर्तगाल के बड़े हिस्सों में बिजली की सेवाएं बाधित होने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, दोनों ही देशों के बड़े हिस्से में बिजली नहीं आ रही है। इसमें इन देशों की राजधानी भी शामिल हैं। इस संबंध में स्पेन एयरपोर्ट के संचालनकर्ता एईएनए ने बताया कि बिजली की आपूर्ति न होने के चलते एयरपोर्ट पर बाधा हो रही है। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, एयरपोर्ट पर आकस्मिकता जनरेटर सक्रिय हैं। 

पावर ग्रिड कंपनी ने क्या बताया?

इसी तरह स्पेन की पॉवर ग्रिड कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने भी कहा कि यह सप्लाई की पूर्ति करने के लिए प्रयासरत है। इसमें कहा गया है कि इस प्रक्रिया में धीरे-धीरे ऊर्जा प्रदान की जाती है। 

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि वह चरणबद्ध तरीके से कनेक्शन पुनः स्थापित करने का काम कर रही है। 

इंडिया टुडे ने रॉयटर्स के हवाले से लिखा है कि स्पेन के एयरपोर्ट संचालनकर्ता ने बताया कि बिजली की कटौती के कारण हवाई अड्डों पर कुछ घटनाएं हो रही हैं। 

स्थानीय समयानुसार, बिजली कटौती की समस्या करीब साढ़े 12 के करीब हुई।

इसमें आगे यह भी कहा गया है कि “यह एक व्यापक यूरोपीय समस्या है। “

इस संबंध में स्पेन के रेडियो स्टेशनों ने कहा है कि मैड्रिड के भूमिगत हिस्से को खाली कराया जा रहा है। कैडर सेर रेडियो स्टेशन ने बताया कि यहां पर ट्रैफिक लाइट नहीं जल रही हैं इस वजह से सड़कों पर भारी जाम की समस्या देखी जा रही है। 

पुर्तगाली पुलिस ने बताया कि पूरे देश में ट्रैफिक लाइट प्रभावित थीं। बिजली की कटौती के कारण ट्रेनें नहीं चल रही हैं और लिस्बन और पोर्टो शहर में मेट्रो नहीं चल रही है। 

पुर्तगाल में लिस्बन और आसपास के शहरों में बिजली की आपूर्ति बाधित रही। इसके अलावा स्पेन के मैड्रिड, बार्सिलोना और अन्य शहरों में भी समस्या रही।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा