Friday, October 17, 2025
Homeमनोरंजनपोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को समन, ईडी ने पेश होने के...

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को समन, ईडी ने पेश होने के दिए निर्देश

मुंबईः पोर्नोग्राफी मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की ओर से इस मामले में बिजनेसमैन राज कुंद्रा, एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ समेत अन्य कई संदिग्धों को समन भेजा गया है। इन सभी को इस सप्ताह में ईडी के समक्ष जांच के लिए पेश होने का आदेश दिया गया है।

ईडी के अधिकारियों ने शनिवार को जुहू स्थित राज कुंद्रा के आवास पर तलाशी अभियान चलाया, जिसके बाद इन सभी को समन जारी किया गया। जानकारी के अनुसार, यह तलाशी अभियान पोर्नोग्राफी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के सिलसिले में था। एजेंसी का कहना है कि वह विभिन्न ऐप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अश्लील सामग्री के उत्पादन और वितरण से जुड़ी संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है।

राज कुंद्रा पर क्या आरोप हैं?

राज कुंद्रा पर आरोप है कि उन्होंने पोर्नोग्राफिक कंटेंट को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए वितरित किया था, जिससे मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियां हो रही थी। इस मामले में गहना वशिष्ठ और कई अन्य नाम भी सामने आ चुके हैं, जिनसे ईडी पूछताछ करेगी। जांच के तहत यह भी देखा जा रहा है कि इस रैकेट से जुड़े लोग अश्लील सामग्री के उत्पादन और उसके वितरण से बड़ी रकम कमा रहे थे। ईडी द्वारा की जा रही जांच में कई अन्य प्रमुख लोगों के नाम भी सामने आने की संभावना है।

राज कुंद्रा और अन्य संदिग्धों को समन भेजने के बाद ईडी अब इस मामले की जांच में तेजी लाने के लिए तैयार है। जांच एजेंसी का कहना है कि वह इस मामले में और भी खुलासे कर सकते हैं। राज कुंद्रा और अन्य आरोपियों को अब जांच के लिए ईडी के समक्ष पेश होना होगा, जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

2021 में पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था

आपको बताते चलें, फरवरी 2021 में मुंबई पुलिस ने एक पॉर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने फरवरी में अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद से पुलिस एक्टिव हो गई थी और अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इस दौरान पुलिस के हत्थे चार लोग चढ़े। इनसे पूछताछ हुई तो राज कुंद्रा का नाम सामने आया। उसी के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया। राज कुंद्रा पर मॉडल पूनम पांडे, अभिनेत्री और मॉडल शर्लिन चोपड़ा, अभिनेत्री सागरिका शोना सुमन ने भी कई गंभीर आरोप लगाए थे।

पोर्नोग्राफी मामले में जेल में समय बिता चुके राज कुंद्रा ने वहां से रिहाई के बाद बतौर अभिनेता एक फिल्म में काम भी किया, जिसका नाम था ‘यूटी 69’। यह फिल्म उनकी 63 दिनों की आर्थर जेल में बिताए पलों पर आधारित थी। यानी यह फिल्म राज कुंद्रा के ‘एडल्ट फिल्म स्कैंडल’ पर हुई गिरफ्तारी पर आधारित थी।

2009 में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने शादी की थी और अब उनकी शादी को 15 साल का समय बीत चुका है। दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा और एक बेटा विआन राज कुंद्रा।

(यह आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

IANS
IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा