नई दिल्लीः बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बंपर जीत के बाद पीएम मोदी नई दिल्ली भाजपा मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बिहार में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के लिए कार्यकर्ताओं, समर्थकों और नेताओं को बधाई दी। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय और छठी मैया के जयकारे से की। इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार के बाद बंगाल चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि गंगा बिहार से बहते हुए बंगाल तक पहुंचती है।
पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रचंड जीत, ये अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया। हम एनडीए के लोग जनता जनार्दन के सेवक हैं। हम अपनी मेहनत से जनता का दिल खुश करते रहते हैं, और हम तो जनता जनार्दन का दिल चुरा कर बैठे हुए हैं, इसलिए आज बिहार ने बता दिया है कि फिर एक बार एनडीए सरकार।
भाजपा मुख्यालय में क्या बोले पीएम मोदी?
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित और समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मैंने बिहार के लोगों से एनडीए के समर्थन में वोट देने का आह्वान किया था और यहां के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के लोगों ने विकसित और समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान बिहार की जनता से रिकॉर्ड वोटिंग का आग्रह किया था और बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अगले साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा की ओर भी इशारा किया। उन्होंने कहा “गंगा यहां बिहार से होकर बंगाल में बहती है। बिहार ने बंगाल में भाजपा की जीत का भी मार्ग प्रशस्त किया है। मैं बंगाल के भाइयों और बहनों को भी बधाई देता हूं। अब आपके साथ मिलकर भाजपा पश्चिम बंगाल से भी जंगलराज उखाड़ फेंकेगी।”

यह भी पढ़ें – प्रचंड जीत की ओर एनडीए, अमित शाह ने कहा- घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता का करारा जवाब
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की 293 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव 2026 में होंगे। इस दौरान महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था, बांग्लादेश से घुसपैठ जैसे मुद्दे भारतीय जनता पार्टी उठा सकती है।
‘महिला और युवा’ को बताया नया ‘एमवाई’ फॉर्मूला
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में कुछ दलों ने तुष्टिकरण वाला एमवाई फॉर्मूला बनाया था लेकिन आज की जीत ने एक नया सकारात्मक एमवाई फॉर्मूला दिया है और ये है महिला और यूथ। आज बिहार देश के उन राज्यों में है जहां सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या है और इनमें हर धर्म और हर जाति के युवा शामिल हैं। उनकी इच्छा, उनकी आकांक्षा और उनके सपनों ने जंगलराज वाले पुराने और सांप्रदायिक एमवाई फॉर्मूला को ध्वस्त कर दिया है। मैं आज बिहार के युवाओं का विशेष रूप से अभिनंदन करता हूं।
यह भी पढ़ें – बिहारः काफी उतार-चढ़ाव के बाद तेजस्वी यादव ने दर्ज की जीत, कई राउंड तक भाजपा के सतीश कुमार से रहे पीछे
उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ राजनीतिक दलों ने तुष्टिकरण की रणनीति के तहत ‘एमवाई’ फॉर्मूला पेश किया था। हालांकि, इस बड़ी जीत ने ‘एमवाई’ फॉर्मूले को सकारात्मक रूप से परिभाषित किया है, जहां अब यह ‘महिला’ और ‘युवा’ का प्रतिनिधित्व करता है।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने एकतरफा जीत दर्ज की है। रात 9 बजे तक चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, भाजपा ने 82 सीटों पर जीत दर्ज की है और 7 सीटों पर बढ़त हासिल है। वहीं, जनता दल यूनाइटेड 72 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 13 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
वहीं महागठबंधन की बात करें तो राजद 22 सीटें जीत चुकी है और 3 सीटों पर बढ़त हासिल है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है।

