Thursday, October 23, 2025
Homeभारतपाकिस्तान की चर्चा नहीं हुई, भारत सरकार ने ट्रंप के दावे को...

पाकिस्तान की चर्चा नहीं हुई, भारत सरकार ने ट्रंप के दावे को किया खारिज; दिवाली पर हुई थी पीएम मोदी से बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के इस हफ्ते संभावित प्रत्यक्ष मुलाकात पर भी संशय के बादल हैं। दरअसल, भारत इस संभावना पर विचार कर रहा है कि पीएम मोदी मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करें।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दिवाली पर सौहार्दपूर्ण बातचीत के बावजूद एक बार फिर भारत और अमेरिका के बीच मतभेद देखने को मिले हैं। दरअसल, भारत सरकार ने इस बात से इनकार किया कि दिवाली पर ट्रंप द्वारा पीएम मोदी को किए गए फोन कॉल में पाकिस्तान पर कोई चर्चा हुई थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सूत्रों के हवाले से ये बात भी सामने आई है कि भारत इस संभावना पर विचार कर रहा है कि पीएम मोदी इस सप्ताह के अंत में मलेशिया में आसियान/पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करें। ऐसा बिहार चुनावों के कारण हो सकता है। हालांकि, इस कदम से ट्रंप के साथ उनकी आमने-सामने की मुलाकात की एक और संभावना समाप्त हो जाएगी।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस सप्ताह कहा था कि वह इस वार्षिक कार्यक्रम के लिए मलेशिया में होंगे। हालाँकि, अगले महीने जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए उनके दक्षिण अफ्रीका जाने की संभावना नहीं है, जहाँ पीएम मोदी मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी आसियान/पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में व्यक्तिगत रूप से भाग लेते रहे हैं। शायद ही ऐसा कोई मौका हो, जब उन्होंने इसमें हिस्सा नहीं लिया हो। प्रधानमंत्री मोदी ने इस महीने की शुरुआत में गाजा शांति शिखर सम्मेलन के लिए मिस्र के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था, जिसकी सह-अध्यक्षता ट्रंप ने की थी। व्यापार वार्ता में कोई प्रगति न होने और ट्रंप द्वारा भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध समाप्त करने के लगातार कई बार किए गए दावों से भारत ट्रंप के साथ बैठक की संभावना से उत्साहित नहीं है। हालांकि, सरकारी सूत्रों ने कहा कि पीएम मोदी के व्यक्तिगत रूप से आसियान शिखर सम्मेलन में भाग न लेने का संभावित निर्णय बिहार चुनावों पर ध्यान केंद्रित करने से भी जुड़ा हो सकता है।

ट्रंप ने दिवाली पर हुई बातचीत को लेकर क्या कहा था?

ट्रंप ने मंगलवार को दिवाली के एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से बात की है और उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध से बचने की जरूरत पर भी चर्चा की है। बाद में पीएम मोदी ने भी एक्स पर एक पोस्ट में उम्मीद जताई थी कि दोनों देश आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ एकजुट होंगे। साथ ही पीएम मोदी ने ट्रंप को दिवाली की शुभकामनाओं के लिए किए गए फोन को लेकर धन्यवाद कहा था।

वहीं, नाम न छापने की शर्त पर एक सूत्र ने कहा, ‘पीएम और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन कॉल के दौरान पाकिस्तान पर चर्चा नहीं हुई।’ पिछले 2 हफ्तों में यह दूसरी बार था जब भारत ने ट्रंप के किसी दावे का खंडन किया है। इससे पहले भारत ने पिछले हफ्ते कहा था कि हाल में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है। ये खंडन ट्रंप के उस दावे के उलट आया था, जिसमें उन्होंने कहा था भारतीय पीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा।

भारत-अमेरिका संबंध व्यापार को लेकर मतभेदों के कारण पिछले कई महीनों से सुर्खियों में हैं। इस बीच ट्रंप का पाकिस्तान के प्रति बेबाक दोस्ताना रवैया भी भारत के द्विपक्षीय संबंधों में असहजता का कारण रहा है। भारत भले ही यह कहता रहा है कि मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान युद्धविराम दोनों सेनाओं के बीच सीधी बातचीत से हुआ था, लेकिन ट्रंप अपने इस दावे से पीछे नहीं हटे हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान पर टैरिफ लगाने की धमकी देकर संघर्ष को समाप्त किया था।

इस साल जून में मोदी द्वारा व्हाइट हाउस आने के ट्रंप के निमंत्रण को अस्वीकार करने के बाद संबंधों में नाटकीय रूप से गिरावट आई है। ट्रंप लगातार पीएम मोदी को अपना खास दोस्त बताते रहे हैं लेकिन दोनों देशों से अलग-अलग दावे और बयान अलग कहानी बता रहे हैं।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा