Homeखेलकूदपीसीबी चेयरमैन ने छोड़ी 94 लाख की प्रीमियम टिकट, स्टेडियमों को अपग्रेड...

पीसीबी चेयरमैन ने छोड़ी 94 लाख की प्रीमियम टिकट, स्टेडियमों को अपग्रेड करने में होगा राशि का उपयोग

चैंपियंस ट्रॉफीः पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के लिए 30 सीटों वाले वीआईपी बॉक्स को छोड़ दिया है। नकवी ने इसकी आय पीसीबी के खाते में डाल दी है।

कथित तौर पर ऐसा कहा जा रहा है कि नकवी को प्रीमियम टिकटों के लिए चार लाख दिरहम यानी करीब 94 लाख रूपये की पेशकश की गई थी। 

पाकिस्तानी मीडिया में छपी रिपोर्ट

पाकिस्तानी मीडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए नकवी, उनके परिवार और रिश्तेदारों के लिए वीआईपी बॉक्स की पेशकश की गई थी। हालांकि, उन्होंने इन टिकटों को बेच दिया क्योंकि नकवी ने यह निर्णय किया था कि वह स्टैंड्स में बैठकर प्रशंसकों के साथ बैठकर देखेंगे।

इसके लिए उन्होंने आईसीसी और इमिरेट्स बोर्ड को सूचित कर दिया था। गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। 

रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि नकवी इस पैसे का उपयोग कराची, लाहौर और पिंडी के स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए करेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को हो रहा है और पहले मुकाबले में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होंगी। 

भारत-पाक का महामुकाबला

यह मुकाबला कराची स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। हालांकि, सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को होने वाले मुकाबले पर रहेंगी। 

चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ बढ़त बनाए रखी है। आईसीसी के इस टूर्नामेंट में दोनों ही टीमें पांच बार भिड़ी हैं जिसमें पाकिस्तान ने तीन मुकाबलों में जीत दर्ज की है। 2017 में भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भिड़े थे। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 180 रनों से जीत दर्ज की थी। 

साल 2023 एकदिवसीय विश्व कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी। 

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version