Friday, October 17, 2025
HomeमनोरंजनPawandeep Rajan Health Update: पवनदीप का आठ घंटे चला ऑपरेशन, तीन सर्जरी...

Pawandeep Rajan Health Update: पवनदीप का आठ घंटे चला ऑपरेशन, तीन सर्जरी के बाद अब कैसी है हालत?

 

Pawandeep Rajan Health Update: सड़क हादसे में घायल हुए ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता सिंगर पवनदीप राजन की टीम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हेल्थ अपडेट दिया है। टीम ने बताया कि राजन तीन सर्जरी के दौरान 8 घंटे तक ऑपरेशन थिएटर में रहे। वह फिलहाल आईसीयू में ही रहेंगे।  

इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर पवनदीप की टीम ने बताया, “हैलो दोस्तों, पवन की कल तीन और सर्जरी हुई। सुबह-सुबह उन्हें ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में ले जाया गया, जिसमें वह लगभग 8 घंटे तक रहे। उनके फ्रैक्चर का सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया।”

टीम ने बताया कि ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया। हालांकि, वह अभी आईसीयू में ही रहेंगे। उन्होंने बताया, “पवनदीप अभी भी आईसीयू में डॉक्टर की निगरानी में हैं। वह कुछ और दिनों तक वहीं रहेंगे। डॉक्टर ने बताया है कि अब उपचार और रिकवरी शुरू हो चुकी है। आइए हम सब मिलकर उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। एक बार फिर आप सभी की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद।”

इससे पहले शेयर की गई एक पोस्ट में पवनदीप राजन की टीम ने प्रशंसकों को जानकारी देते हुए बताया था कि 5 मई की सुबह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के पास एक सड़क दुर्घटना में वह घायल हो गए थे। वह एक कार्यक्रम के लिए अहमदाबाद की फ्लाइट पकड़ने के लिए दिल्ली जा रहे थे। हादसे के बाद उन्हें एक पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका ऑपरेशन किया गया, लेकिन बाद में उन्हें दिल्ली एनसीआर के एक अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया। उन्हें कई फ्रैक्चर के साथ चोटें भी लगी थीं।

हादसे में पवनदीप गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके चालक राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा भी चोटिल हुए थे। तीनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पवनदीप ने सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 12वें सीजन से अपने करियर की शुरुआत की थी और जीत की ट्रॉफी अपने नाम की थी। वह कई म्यूजिक वीडियोज में अपनी आवाज दे चुके हैं। उनके पास अपना म्यूजिक स्टूडियो भी है, जिसमें वह नए-नए गाने रिकॉर्ड करते हैं। वह सिंगिंग के साथ-साथ तबला, गिटार और ढोलक जैसे कई इंस्ट्रूमेंट्स बजाने में माहिर हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी आईएएनएस फीड द्वारा प्रकाशित है। शीर्षक बोले भारत डेस्क द्वारा दिया गया है)

IANS
IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा