Homeविश्वखैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन में 15 आतंकी मारे गए,...

खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन में 15 आतंकी मारे गए, 4 सैनिकों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा (केपी) प्रांत में अलग-अलग अभियानों में चार सैनिक और 15 आतंकवादी मारे गए। सेना ने शनिवार को यह जानकारी दी। 

पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने केपी के डेरा इस्माइल खान और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों में खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया।

आईएसपीआर के बयान में बताया गया कि डेरा इस्माइल खान जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच झड़प के दौरान सरगना समेत नौ आतंकवादी मारे गए।

आईएसपीआर ने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान में छह आतंकवादी मारे गए, साथ ही सैनिकों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी में चार पाकिस्तानी सैनिकों की भी जान चली गई। इलाके में अन्य आतंकवादियों की मौजूदगी को खत्म करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

हरनाई इलाके में 10 लोगों की मौत

एक दिन पहले अशांत बलूचिस्तान के हरनाई इलाके में शुक्रवार को कोयला खदान श्रमिकों को ले जा रहे एक ट्रक में विस्फोट होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हरनाई के डिप्टी कमिश्नर हजरत वली काकर के अनुसार, यह विस्फोट हरनाई के शाहराग जिले में कोयला खदान क्षेत्र ‘पीएमडीसी 94’ में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से हुआ। शुरुआती जांच के मुताबिक विस्फोटक सामग्री सड़क किनारे रखी गई थी।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना की निंदा की और लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकवादी किसी भी तरह की माफी के हकदार नहीं हैं और बलूचिस्तान की शांति को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।”

बुगती ने कहा कि शांति के दुश्मनों के इरादों को किसी भी हालत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। इस घटना में शामिल आतंकवादियों को जल्द ही न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version