Homeखेलकूदएशिया कप खेलने के लिए भारत आ सकती है पाकिस्तान की हॉकी...

एशिया कप खेलने के लिए भारत आ सकती है पाकिस्तान की हॉकी टीम

नई दिल्लीः पाकिस्तान की हॉकी टीम अगले महीने होने वाले एशिया कप में खेलने के लिए भारत आ सकती है। इसके साथ ही जूनियर विश्व कप में भी पाकिस्तान की टीम की भारत आने की संभावना है।

इंडिया टुडे ने खेल मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से लिखा कि पाकिस्तान की टीम अगले महीने होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम को अनुमति दी जाएगी। इसके लिए गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और खेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृति दे दी गई है। 

27 अगस्त से शुरू होगा विश्व कप

एशिया कप बिहार के राजगीर में 27 अगस्त से 7 सितंबर तक खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पाकिस्तानी टीम का इस टूर्नामेंट में शामिल होना संशय का विषय था लेकिन अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि टूर्नामेंट में उनके शामिल होने पर किसी तरह का प्रतिबंध नहीं रहेगा।

खेल मंत्रालय के एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है कि हम किसी भी टीम के भारत में बहुराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के खिलाफ नहीं हैं लेकिन द्विपक्षीय संबंध अलग होते हैं।

जूनियर विश्व कप में भी हो सकता है भारत-पाक का सामना

भारत और पाकिस्तान की टीम एशिया कप में एक दूसरे के सामने आ सकती हैं। इसके अलावा इसी साल होने वाले जूनियर विश्व कप में भी दोनों टीमों का सामना हो सकता है। जूनियर विश्व कप का भी आयोजन भारत कर रहा है। अगर पाकिस्तान एफआईएच प्रो लीग से अपना नाम वापस लेता है तो दोनों टीमें एशियाई खेलों और विश्व कप में भी एक-दूसरे का सामना कर सकती हैं। हालांकि इसके लिए दोनों टीमों को क्वालिफाई करना होगा।

वैश्विक टूर्नामेंट में दोनों टीमें यदि आमने सामने आती हैं तो यह महामुकाबला बन जाएगा जिसका इंतजार दोनों देशों के करोड़ों प्रशंसकों समेत दुनियाभर का ध्यान आकर्षित करेगा।

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version