Friday, October 17, 2025
Homeभारतपाकिस्तानी मंत्री ने भारत से तनातनी के बीच सहयोगी देशों से मागा...

पाकिस्तानी मंत्री ने भारत से तनातनी के बीच सहयोगी देशों से मागा कर्ज, फिर कहा- अकाउंट हैक हो गया

इस्लामाबादः पाकिस्तान के आर्थिक मामलों के मंत्रालय ने दावा किया है कि उसका एक्स अकाउंट शुक्रवार को हैक कर लिया गया। दरअसल इस अकाउंट से अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों से अधिक ऋण की मांग की गई थी। पाकिस्तान की तरफ से कहा गया है कि उनके द्वारा यह पोस्ट नहीं किया गया है। 

इस बाबत मंत्रालय ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि मंत्रालय एक्स अकाउंट को बंद करने के लिए काम कर रहा है। खबर लिखे जाने तक यह अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है। 

ज्ञात हो कि भारत ने छह और सात मई की दरम्यानी रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लांच किया था। यह ऑपरेशन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद चलाया गया था। भारत ने कहा था कि भारत द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन में करीब 100 आतंकी मारे गए।

इनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को मुख्यतः निशाना बनाया गया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव और भी बढ़ गया।

रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा?

वहीं, गुरुवार को रक्षा मंत्रालय द्वारा यह भी कहा गया था कि भारत ने पाकिस्तान द्वारा भारतीय शहरों को ड्रोन और मिसाइलों का उपयोग करते हुए निशाना बनाने का प्रयास किया गया था लेकिन भारतीय सेना ने पाकिस्तान के इन प्रयासों को विफल कर दिया था। 

इसके अलावा भारतीय सेना ने लाहौर स्थित पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम को नेस्तनाबूत कर दिया था। 

गुरुवार रात को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों को निशाना बनाते हुए माहौल को तनावपूर्ण बना दिया गया था। इसके बाद जम्मू, चंडीगढ़, उधमपुर और गुरदासपुर के कई इलाकों में हमले और ब्लैकआउट देखा गया। 

सेना ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और मिसाइल को पूरी तरह से विफल कर दिया गया है। इसके अलावा सीमा पर रात भर गोलीबारी जारी रही। 

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा