Homeरोजगारउद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में मिलेगी नौकरी, 10 फरवरी तक करें...

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग में मिलेगी नौकरी, 10 फरवरी तक करें आवेदन

गौतमबुद्धनगर: गौतमबुद्धनगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश के अनुसार, जिला उद्यान अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन (डीआरपी) के रूप में रोजगार प्राप्त करने का अवसर है। इच्छुक उम्मीदवार इस योजना के तहत रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।  

इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता के मुताबिक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय या संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी या खाद्य अभियंत्रण में डिप्लोमा या स्नातक डिग्री होनी चाहिए। खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों में प्रौद्योगिकी उन्नयन, नए उत्पाद विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन के लिए तीन से पांच वर्षों का अनुभव होना चाहिए।

10 फरवरी तक करें आवेदन

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बैंकिंग, डीपीआर की तैयारी और प्रशिक्षण में अनुभव रखने वाले व्यक्ति के लिए सुनहरा मौका है। बताया गया है कि इच्छुक अभ्यर्थी 10 फरवरी तक जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय, विकास भवन, गौतमबुद्धनगर में आवेदन कर सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए नंबरों (9259235906, 01202978508) पर भी बात की जा सकती है।

यह योजना खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़ी सेवाओं में रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। इसके तहत काम करने वाले व्यक्तियों के लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है।

उत्तर प्रदेश सरकार लगातार इस तरीके के अवसर अलग-अलग जिलों में निकालती रहती है और इसके लिए जिला अधिकारी अपनी तरफ से विज्ञापन भी जारी करते हैं, ताकि इन नौकरियों के लिए काबिल लोग अप्लाई कर सकें और उन्हें ज्यादा से ज्यादा नौकरी दी जा सके।

इसके साथ-साथ जिला अधिकारी के स्तर पर भी अलग-अलग समय में रोजगार मेले समेत अन्य आयोजन किए जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सके, इसलिए रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए नौकरियों के विज्ञापनों को निकाला जाता है।

(यह खबर आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version