Table of Contents
सोमवार को जब डोनाल्ड ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली तब ज्यादातर भारतीयों के लिए सोने का समय हो चुका था। भारत और अमेरिका के बीच करीब आधे दिन के समय अंतराल के कारण आज जब करोड़ों भारतीय सूर्योदय देखेंगे तबतक डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति के रूप में पदभार सम्भालकर 31 अध्यादेश जारी कर चुके हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पहले आठ अध्यादेश पर हस्ताक्षर करने के बाद उस कलम को जनता के बीच उछाल दिया। डोनाल्ड ट्रंप शायद यह संदेश देना चाहते थे कि अध्यादेश पर दस्तखत भले ही वे कर रहे हों मगर कलम जनता की है। डोनाल्ड ट्रंप ने पद की शपथ के लिए दो बाइबिल का प्रयोग किया। एक उस बाइबिल का जिसका प्रयोग अब्राहम लिंकन ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के लिए किया था। दूसरी बाइबिल उनकी माँ ने उन्हें बचपन में दी थी।
राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने भाषण में अपने दूसरे कार्यकाल को अमेरिका के 'स्वर्ग युग का आरम्भ', 'कॉमन सेंस की क्रान्ति' का क्षण और "मुक्ति दिवस" बताया। उन्होंने अमेरिका जनता से वादा किया कि उनके इस कार्यकाल में अमेरिकी ध्वज मंगल ग्रह पर लहराएगा। ट्रंप के मंगल-गान से सभी को बीसवीं सदी की दूसरी दहाई की याद आना स्वाभाविक है जब उत्तरी अमेरिका और सोवियत रूस के बीच चन्द्रमा पर ध्वजारोहण की प्रतिस्पर्धा चल रही थी।
डोनाल्ड ट्रंप के उद्घाटन भाषण के संकेत
ट्विटर ने 2020 में डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव हारने के बाद उनका ट्वविटर अकाउंट बन्द कर दिया था।
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ-ग्रहण के बाद अरबपति एलन मस्क ने ट्वीट किया, "दि रिटर्न ऑफ दि किंग।' 'रिटर्न ऑफ दि किंग' अमेरिकी साहित्यकार जेम्स टोल्किन का उपन्यास है जो उनकी फैंटेसी उपन्यास सीरीज 'दि लॉर्ड ऑफ दि रिंग्स' के अंतर्गत छपा था। इस उपन्यास सीरीज पर फिल्म सीरीज भी बन चुकी है और वह भी कॉफी चर्चित रही। डोनाल्ड ट्रंप की वापसी भी किसी फैंटेसी से कम नहीं रही है। मस्क ने अपने ट्वीट में वह स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जिसमें सोशलमीडिया कंपनी ट्विटर ने डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट बन्द करने की सूचना दी गयी थी। मस्क ने उस अकाउंट बंद करने वाले मैसेज के स्क्रीनशॉट के साथ ही ट्रंप के अमेरिका के ताजा बॉयो की इमेज भी शेयर की है।
वर्ष 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के बाद जब ट्रंप ने मतगणना पर सवाल उठाते हुए कई उग्र ट्वीट किये तब ट्विटर ने यह कहकर उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया था कि वे उसके दिशानिर्देशों का उल्लंघन कर रहे हैं। बाद में एलन मस्क ने ट्विटर को खरीद लिया और उसका नाम बदलकर एक्स कर दिया। ट्रंप प्रशासन में मस्क को एक नवगठित अर्ध-सरकारी विभाग का प्रमुख बनाया गया है जिसका काम सरकारी विभागों की कार्यकुशलता को बढ़ाना होगा। ट्रंप के कार्यकाल के पहले ही दिन एलन मस्क को भी उनका नया कार्यालय आवंटित हो गया जिसमें उनके साथ 20 सहयोगी काम करेंगे।