भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए OpenAI (ओपनएआई) ने मंगलवार को एक बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में 4 नवंबर से शुरू हो रहे एक विशेष प्रमोशनल ऑफर के तहत जो भी यूजर ChatGPT Go (चैटजीपीटी गो) के लिए साइन अप करेंगे, उन्हें एक साल तक इसकी मुफ्त सुविधा दी जाएगी।
यह ऑफर ओपनएआई के पहले देवडे एक्सचेंज इवेंट के मौके पर दिया जा रहा है, जो उसी दिन बेंगलुरु में आयोजित होगा।
क्या है ChatGPT Go?
चैटजीपीटी गो, ओपनएआई का हाल ही में लॉन्च किया गया एक किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान है, जिसमें यूज़र्स को प्लेटफॉर्म की कई एडवांस सुविधाओं तक पहुंच मिलती है। इनमें ज्यादा मैसेज लिमिट, बेहतर इमेज जेनरेशन, लंबी मेमोरी, और एक साथ कई फाइलें या तस्वीरें अपलोड करने की क्षमता शामिल है। इन सभी फीचर्स को ओपनएआई के नवीनतम GPT-5 मॉडल द्वारा संचालित किया गया है।
चैटजीपीटी गो को भारत में इस साल अगस्त में लॉन्च किया गया था। इसका उद्देश्य था उन यूजर्स को ध्यान में रखना जो चैटजीपीटी के एडवांस टूल्स को सस्ते दामों में इस्तेमाल करना चाहते थे।
लॉन्च के सिर्फ एक महीने के भीतर ही भारत में चैटजीपीटी के पेड यूजर्स की संख्या दोगुनी हो गई। इस सफलता के बाद ओपनएआई ने चैटजीपीटी गो को करीब 90 देशों में विस्तार दिया।
भारत, ChatGPT का दूसरा सबसे बड़ा बाजार
वर्तमान में भारत चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बाजार है। देश भर में लाखों छात्र, प्रोफेशनल और डेवलपर चैटजीपीटी का रोजाना इस्तेमाल कर रहे हैं- नई स्किल्स सीखने, क्रिएटिव आइडियाज पर काम करने और इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स बनाने के लिए।
ओपनएआई का कहना है कि यह ऑफर भारत सरकार के इंडियाएआई मिशन को भी सपोर्ट करता है, जिसका मकसद है देश में एआई टूल्स की पहुंच बढ़ाना और नवाचार को प्रोत्साहित करना।
ओपनएआई, देश के कई शैक्षणिक प्लेटफॉर्म्स, सिविल सोसाइटी ग्रुप्स और सरकारी पहलों के साथ मिलकर एआई को और सुलभ व समावेशी बनाने पर भी काम कर रही है।
मौजूदा यूजर्स को भी फायदा
कंपनी ने बताया कि भारत में मौजूदा चैटजीपीटी गो सब्सक्राइबर्स को भी 12 महीने के इस फ्री ऑफर का लाभ मिलेगा। इसके बारे में सारी जानकारी जल्द ही साझा किए जाएंगे।
ओपनएआई के उपाध्यक्ष और चैटजीपीटी के प्रमुख निक टर्ली ने कहा, “भारत के यूजर्स जिस तरह चैटजीपीटी गो का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह बेहद प्रेरणादायक है। हमारे पहले देवडे एक्सचेंज इवेंट से पहले, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि भारत के ज्यादा से ज्यादा लोग एडवांस एआई टूल्स का लाभ उठा सकें। हमें उम्मीद है कि हमारे यूज़र्स इन टूल्स से कुछ नया सीखेंगे, बनाएंगे और हासिल करेंगे।”

