Homeभारतओडिशाः पुलिस ने भाजपा नेताओं की सड़क हादसे में मौत को बताया...

ओडिशाः पुलिस ने भाजपा नेताओं की सड़क हादसे में मौत को बताया सुनियोजित हत्या

संबलपुरः ओडिशा के संबलपुर में भाजपा नेताओं की मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पुलिस ने खुलासा किया है कि 5 जनवरी की रात कटकपाली ओवरब्रिज के पास हुई सड़क दुर्घटना महज एक हादसा नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या थी। मामले में ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है।

उत्तरी रेंज के आईजी हिमांशु लाल ने कहा, “इस मामले में, हमें पता चला है कि यह एक जानबूझकर टक्कर मारने का मामला था और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है, और चालक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है…”

क्या हुआ था उस रात?

भाजपा मंडल अध्यक्ष देबेन्द्र नायक और पूर्व सरपंच मुरलीधर छुरिया की मौत उस समय हुई, जब एक फ्लाई ऐश से लदा ट्रक उनकी कार को टक्कर मारकर पुल से नीचे गिरा गया। इस हादसे में कार में सवार अन्य दो व्यक्ति, सुरेश चंदा और रामनारायण पांडा, घायल हो गए।

घटना की प्रारंभिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान से यह स्पष्ट हुआ कि ट्रक ने जानबूझकर इस हादसे को अंजाम दिया। घायल रामनारायण पांडा ने बताया कि ट्रक ने पहले उनकी कार को एक बार टक्कर मारी। जब उन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश की, तो ट्रक ने तेजी से उनका पीछा करते हुए दोबारा कार को टक्कर मारी, जिससे वह पुल से नीचे जा गिरी।

संबलपुर के एसपी ने क्या कहा?

संबलपुर के एसपी मुकेश भामू ने मीडिया को बताया, “सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई है कि ट्रक ड्राइवर ने जानबूझकर भाजपा नेताओं के वाहन को टक्कर मारी। यह मामला दुर्घटना का नहीं, बल्कि हत्या का है। इस पर आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।”

एसपी ने आगे कहा कि वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और ड्राइवर से पूछताछ में उसके बयानों में कई विरोधाभास पाए गए हैं। उन्होंने कहा, “हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि घटना के समय ड्राइवर की मानसिक स्थिति और उसका व्यवहार कैसा था। यह भी जांच की जा रही है कि कहीं वह किसी अन्य व्यक्ति के निर्देश पर तो काम नहीं कर रहा था।”

भाजपा और मृतकों के परिजनों ने पहले ही इस घटना को एक साजिश बताया था। पुलिस द्वारा हत्या की पुष्टि के बाद उनके आरोपों को बल मिला है। पार्टी नेताओं और स्थानीय समुदाय ने इस मामले में न्याय की मांग तेज कर दी है।

इस चौंकाने वाले खुलासे ने संबलपुर में राजनीतिक माहौल को गरमा दिया है। घटना की पृष्ठभूमि, ट्रक ड्राइवर के संभावित संबंध और इस साजिश के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए पुलिस गहराई से जांच कर रही है। एसपी भामू ने कहा कि मामले की विस्तृत जानकारी जल्द ही सार्वजनिक की जाएगी।

अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version