Homeभारत'तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे सीएम', तेजस्वी यादव पर भड़के...

‘तुम्हारे पिता को हम ही बनाए थे सीएम’, तेजस्वी यादव पर भड़के नीतीश कुमार

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भड़क गए। उन्होंने यहां तक कहा कि तुम्हारे पिता को भी हमने ही मुख्यमंत्री बनवाया था। नीतीश कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जवाब दे रहे थे। इसी क्रम में उन्होंने 2005 के पहले की सरकार का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले बिहार में कुछ नहीं था। इसी क्रम में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने टोका-टोकी शुरू कर दी। इसके बाद नीतीश कुमार भड़क गए। 

‘तुम्हारे जाति वाले भी कर रहे थे आपत्ति’

उन्होंने कहा कि तुम्हारे पिता को भी हम ही सीएम बनाए थे। तुम्हारे जाति वाले भी आपत्ति कर रहे थे कि काहे बना दिए। लालू यादव पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग को खत्म कर खाली पिछड़ा वर्ग करने वाले थे। हमने इसका विरोध किया था। फिर हम 1994 में अलग हो गए थे। 

मुख्यमंत्री ने अपनी और राजद की सरकार के समय की जब तुलना की तो राजद के विधायकों ने भी हंगामा शुरू कर दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सबसे पहले कहा कि जब हम आए थे, उस समय की स्थिति क्या थी? 

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि शाम में कोई घर से बाहर निकलता था जी? कुछ पता है, यदि नहीं मालूम है तो जरा प्रेस वाले से पूछ लो। 

लालू यादव के समय की याद दिला नीतीश ने साधा निशाना

उन्होंने कहा कि पहले क्या स्थिति ऐसी थी कि कहीं आने-जाने का रास्ता तक नहीं था। पहले कहीं जाने में भारी समस्या होती थी। समाज में कितना विवाद उस समय होता था। हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा कितना होता था। पढ़ाई का क्या हाल था? इलाज का पूरा इंतजाम नहीं था। सड़कें भी बहुत कम थीं। उस समय बिजली की स्थिति भी बहुत खराब थी। जब हम लोग आए तो मिलकर काम किया। 

नीतीश कुमार ने कहा कि आज राज्य में प्रेम, भाईचारा और शांति का माहौल है। हर क्षेत्र में हमने विकास किया। हम लोग आए तो कब्रिस्तानों की घेराबंदी की। उसी समय से हिंदू-मुस्लिम का झगड़ा बंद हो गया। 

सीएम नीतीश ने भागलपुर दंगे का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे ही हम सत्ता में आए तो सभी गड़बड़ करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। वहां पर जितने भी मुस्लिम परिवारों को दिक्कत थी, उन सभी की परेशानियों को दूर किया। 

अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version