Tuesday, October 21, 2025
Homeभारतनीतीश की मुजफ्फरपुर में पहली चुनावी रैली, बोले- 20 साल में बदला...

नीतीश की मुजफ्फरपुर में पहली चुनावी रैली, बोले- 20 साल में बदला बिहार, अब 1 करोड़ युवाओं को देंगे नौकरी

मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार ने अब तक 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। जब हमने 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था, तब लोग मजाक उड़ाते थे। आज 40 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है और…

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार अपने चुनावी प्रचार अभियान की शुरुआत औपचारिक रूप से कर दी। उन्होंने उत्तर बिहार के राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जिले मुजफ्फरपुर में पहली जनसभा की।

नीतीश कुमार ने अपने विकास कार्यों और नई योजनाओं का ब्यौरा देते हुए बिहार की जनता से वोट की अपील की। मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की नई ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ का भी जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना के तहत हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक 1 करोड़ 21 लाख महिलाओं को यह राशि दी जा चुकी है, जबकि बाकी लाभार्थियों को राशि देने की तिथि तय कर दी गई है। नीतीश ने आगे कहा कि जिनका रोजगार अच्छा चलेगा, उन्हें आगे 2 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी।

रोजगार के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार ने अब तक 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। नीतीश कुमार ने कहा, “जब हमने 10 लाख रोजगार देने का वादा किया था, तब लोग मजाक उड़ाते थे। आज 40 लाख लोगों को रोजगार मिल चुका है और 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। हमारा लक्ष्य है कि अगले 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाए।”

‘आज राज्य में भय, अराजकता का माहौल नहीं’

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान अप्रत्यक्ष रूप से विपक्ष पर हमला भी बोला। उन्होंने कहा कि राज्य अब पिछली सरकारों के दौर से बहुत आगे निकल चुका है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लगातार 20 वर्षों से बिहार को आगे बढ़ाने में जुटी है और आज राज्य में भय, अराजकता या असुरक्षा का माहौल नहीं है।

नीतीश कुमार ने कहा, “हम लोगों के पहले जो सरकार थी, उसकी स्थिति सबको याद है। शाम के बाद लोग घर से बाहर निकलने से डरते थे। समाज में विवाद थे, शिक्षा और सड़क व्यवस्था बेहद खराब थी, बिजली भी बहुत कम घरों तक पहुंचती थी। लेकिन जब हमें मौका मिला तो हमने सबके लिए काम किया। अब राज्य में प्रेम, भाईचारा और शांति का माहौल है।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1980581431907938728

नीतीश ने पहली जनसभा मुजफ्फरपुर में ही क्यों की?

नीतीश कुमार की मुजफ्फरपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत को एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है, क्योंकि मीनापुर और कांटी उत्तर बिहार की राजनीति में अहम सीटें हैं। इन दोनों सभाओं के जरिए पार्टी ने अपने प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत कर दी है।

जदयू अब धीरे-धीरे अपने अभियान को अन्य जिलों तक फैलाने की तैयारी में है। आने वाले दिनों में सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में भी बड़ी चुनावी सभाएं आयोजित की जाएंगी। पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री विजय चौधरी, संजय झा और अशोक चौधरी जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अक्टूबर को बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे। वे सबसे पहले जननायक कर्पूरी ठाकुर के गांव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद समस्तीपुर और बेगूसराय में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित कर एनडीए के प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा