Monday, November 17, 2025
HomeभारतDelhi Blast: NIA ने कश्मीरी युवक को दिल्ली से किया गिरफ्तार, डॉ....

Delhi Blast: NIA ने कश्मीरी युवक को दिल्ली से किया गिरफ्तार, डॉ. उमर के साथ मिलकर रची थी साजिश

दिल्ली विस्फोट मामले में एनआईए ने दिल्ली से एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह युवक कश्मीर का रहने वाला है। इस पर कथित तौर पर हमले की साजिश रचने का आरोप है।

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक कश्मीरी युवक को गिरफ्तार किया है। उसने कथित तौर पर डॉ. उमर के साथ मिलकर दिल्ली विस्फोट की साजिश रची थी। इस विस्फोट में 10 से अधिक लोग मारे गए थे।

एनआईए ने आमिर राशिद अली को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। 10 नवंबर को हुए विस्फोट में शामिल कार ह्युंडाई आई20 राशिद के नाम पर पंजीकृत थी।

NIA ने कश्मीरी युवक को किया गिरफ्तार

जांच एजेंसी के एक बयान में कहा गया है, “एनआईए जांच से पता चला है कि जम्मू-कश्मीर के पंपोर के संबूरा निवासी आरोपी ने कथित आत्मघाती हमलावर उमर उन नबी के साथ मिलकर आतंकी हमला करने की साजिश रची थी।”

आमिर राशिद अली कथित तौर पर दिल्ली में कार की खरीदारी में मदद के लिए आया था। विस्फोट में इस्तेमाल हुई ह्युंडाई कार दर्जनों सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई थी। यह कार विस्फोट से पहले 10 नवंबर की शाम को दिल्ली के कई भीड़भाड़ वाले इलाकों से गुजरी।

यह भी पढ़ें – Delhi Blast: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के वित्तीय रिकॉर्ड खंगालने में जुटी NIA, भर्तियों और हॉस्टल की भी जांच

एनआईए की फोरेंसिक जांच में दुर्घटनाग्रस्त कार के मृत चालक की पहचान पुलवामा जिले के निवासी उमर उन नबी के रूप में हुई थी, जो फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम करता था।

इससे पहले शनिवार, 15 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया था। हिरासत में लिए गए दो डॉक्टर हरियाणा के अल-फलाह विश्वविद्यालय से थे। यह विश्वविद्यालय पूरे आतंकी मॉड्यूल मामले में प्रमुख रूप से संबंधित नजर आ रहा है।

एनआईए कर रही साजिश की जांच

एनआईए ने आगे कहा कि वह साजिश के पीछे बड़ी साजिश का पता लगाने और मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए विभिन्न सुरागों का पता लगा रही है।

गौरतलब है कि 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में विस्फोट हुआ था। इस घटना में 10 से अधिक लोग मारे गए थे। यह घटना शाम 6 बजकर 52 मिनट पर हुई थी। मौके पर कई केंद्रीय एजेंसियां पहुंची थी। केंद्र सरकार ने बाद में मामले की जांच एनआईए को सौंपी थी।

यह भी पढ़ें – Delhi Blast: डॉ. उमर चला रहा था लाल किले के पास धमाके वाली i20 कार, DNA टेस्ट में पुष्टि

अब तक इस मामले में कई डॉक्टरों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जांच के केंद्र में फरीदाबाद स्थित अल-फल-विश्वविद्यालय है। यहां के कई डॉक्टरों को जांच के संबंध में गिरफ्तार किया गया है।

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा