Nabard Assistant Manager Recruitment 2025: नेशनल बैंक फॉर अग्रिकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (NABARD)में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है। इसके तहत कुल 91 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती हेतु आवेदन 8 नवंबर से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तय की गई है। वहीं इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 30 नवंबर ही है। इसके लिए पहले चरण की परीक्षा 20 दिसंबर को होगी और दूसरे चरण की परीक्षा की तारीख 25 जनवरी है।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष है वहीं अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है। वहीं नाबार्ड ने इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना जारी की है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना को जरूर पढ़ें।
NABARD की भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
NABARD की इस भर्ती के लिए कई क्षेत्रों जैसे सामान्य, वित्त, सीए, सीएस आदि पदों पर भर्ती की जाएगी। इनकी योग्यता के बारे में चर्चा करेंगे।
असिस्टेंट मैनेजर (RDBS) सामान्य – इस पद के लिए कुल 48 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री मांगी गई है जिसमें 60 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। इसके अलावा एमबीए या पीजीडीएम वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें 55 फीसदी अंक अनिवार्य हैं।
वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए 55 फीसदी अंक अनिवार्य हैं।
असिस्टेंट मैनेजर (RDBS) चार्टर्ड अकाउंटेंट – इसके लिए कुल 4 पदों पर आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए योग्यता किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री के साथ-साथ सीए एग्जाम पास होना चाहिए।
असिस्टेंट मैनेजर (RDBS) कंपनी सेक्रेटेरियट – इसके लिए 2 पदों पर आवेदन निकले हैं और योग्यता किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री के साथ सीएस पास होना चाहिए।
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, 19 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
असिस्टेंट मैनेजर (RDBS) फाइनेंस – इसके लिए 5 पदों पर आवेदन चाहिए। इसके लिए योग्यता बीबीए, बीएमएस फाइनेंस और बैंकिंग में 60 फीसदी अंक होने चाहिए। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग जनों के लिए 55 फीसदी अंक चाहिए। इसके अलावा फाइनेंस में पीजी डिप्लोमा, एमबीए, एमएमएस 55 फीसदी के साथ वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
असिस्टेंट मैनेजर (RDBS) कंप्यूटर आईटी – इस पद के लिए कुल 10 पदों पर आवेदन निकले हैं। इसके लिए योग्यता आईटी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स कम्युनिकेशन में बीई या बीटेक की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही डेटा साइंस, मशीन लर्निंग में बीटेक करने वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें 60 फीसदी अंक अनिवार्य हैं।
वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 55 फीसदी अंक अनिवार्य हैं।
इसी तरह एग्रिकल्चर, हार्टिकल्चर, फिशरीज, फूड प्रोसेसिंग, मीडिया स्पेशलिस्ट, लीगल पदों पर भी भर्ती निकली है। अधिक जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित अधिसूचना को पढ़ें।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 150 रुपये रखा गया है।
अभ्यर्थी यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और अन्य माध्यमों से जमा कर सकेंगे। वहीं, इसके लिए जरूरी योग्यता रखते हैं और आवेदन करना चाहते हैं तो नाबार्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://ibpsreg.ibps.in/nbardamoct25/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

