Homeभारतमुंबई के Zepto स्टोर में मिले एक्सपायरी और फफूंद लगे खाद्य पदार्थ,...

मुंबई के Zepto स्टोर में मिले एक्सपायरी और फफूंद लगे खाद्य पदार्थ, FDA ने रद्द किया लाइसेंस

मुंबईः धारावी में क्विक कॉमर्स कंपनी Zepto के एक वेयरहाउस में खाद्य पदार्थों में फफूंद देखी गई। इसके साथ ही इस वेयरहाउस में एक्सपायरी डेट का भी सामान पाया गया जिसके बाद इसका लाइसेंस निलंबित किया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन यानी FDA ने जेप्टो पर यह कार्रवाई की है। खाद्य सुरक्षा को लेकर भारी उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की गई है। 

एफडीए द्वारा निरीक्षण के दौरान यह स्टोर अस्वच्छ परिस्थितियों में पाया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एफडीए के असिस्टेंट कमिश्नर अनुपमा पाटिल ने कहा कि इस स्टोर में एक्पायर हो चुके पदार्थ भी रखे गए थे।  

Zepto वेयरहाउस ने क्या-क्या उल्लंघन किए?

एफडीए ने निरीक्षण के बाद कुछ मुद्दों को उठाया जो चिंता का कारण हैं क्योंकि स्टोर में खाद्य पदार्थों में फफूंद लगी हुई थी। वहीं, यह स्टोर पानी के तालाब के पास बना हुआ है और यहां पर एक्सपायरी डेट क्रास कर चुके पदार्थ भी रखे गए हैं। इसके अलावा कुछ पदार्थ फर्श पर भी रखे पाए गए जो कि नम और साफ-सुथरी नहीं है। 

वहीं, इस वेयरहाउस में सामानों को रखने के लिए जिस तापमान की जरूरत होती है, वह आवश्यक मानकों का पालन करने में विफल रही। 

इसके जवाब में कंपनी ने कहा है कि वह इन खामियों को दूर करने के लिए उपाय लागू करेगी। वेयरहाउस का खाद्य सुरक्षा लाइसेंस तब तक निलंबित रहेगा जब तक कंपनी यह निश्चित न कर दे कि वह जरूरी सुरक्षा मानकों को पूरा कर रही है। 

इसके बाद जेप्टो की अन्य सुविधाओं और इसी तरह की अन्य क्विक कॉमर्स कंपनियों पर भी जांच हो सकती है। 

इस बाबत जेप्टो के एक प्रतिनिधि ने बातचीत करते हुए कहा कि हमने इसके लिए आंतरिक जांच शुरू कर दी है और हम अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं ताकि पूर्ण और त्वरित कदम उठाए जा सकें। कंपनी ने यह भी पुष्टि की कि वह जरूरी उपाय करेगी। 

 

अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version