Thursday, October 30, 2025
Homeभारतमुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स का एनकाउंटर, अस्पताल...

मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स का एनकाउंटर, अस्पताल में मौत; सभी बचाए गए

मुंबई पुलिस के अनुसार उसे दोपहर करीब 1:45 बजे इस संबंध में एक कॉल मिली। इसके बाद पुलिस एक टीम तुरंत तैनात की गई और बंधक बनाने वाले आरोपी से बातचीत शुरू हुई। जब उसने बच्चों को छोड़ने से इनकार कर दिया, तो पुलिस ने बाथरूम के रास्ते जबरन अंदर घुसकर अंदर मौजूद बच्चों को बचाया।

मुंबई: मुंबई के पवई इलाके में गुरुवार को 17 बच्चों को बंधक बनाने के आरोपी रोहित आर्या की पुलिस के साथ गोलीबारी में घायल होने के बाद मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, आर्या ने बचाव अभियान के दौरान पुलिस पर एयर गन से गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। गोली लगने से घायल रोहित आर्या को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह मुठभेड़ मुंबई में आरए स्टूडियोज नाम के एक छोटे से फिल्म स्टूडियो के अंदर हुई, जहाँ आर्या बच्चों के एक समूह को ‘ऑडिशन’ के लिए फुसलाकर ले गया था। पुलिस का कहना है कि 8 से 14 साल की उम्र के सभी बच्चों को कई घंटों तक बंधक बनाकर रखा गया। हालांकि, पुलिस ने बच्चों को बिना किसी नुकसान के बचा लिया।

पुलिस ने बताया कि पवई पुलिस स्टेशन की एक टीम को दोपहर करीब 1:45 बजे एक कॉल मिली और वे तुरंत घटनास्थल पर पहुँच गए। आरोपी के साथ बातचीत तुरंत शुरू हुई, लेकिन उसने बच्चों को छोड़ने से इनकार कर दिया। जब उसने बच्चों को नुकसान पहुँचाने की धमकी दी, तो पुलिस टीम बाथरूम के रास्ते जबरन अंदर घुस गई और सभी 17 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बंधक बनाने के बाद रोहित आर्या ने जारी किया था वीडियो

इससे पहले वायरल वीडियो में संदिग्ध व्यक्ति ने कहा था कि उसने कुछ लोगों से बातचीत करने के लिए बंधक बनाने का विकल्प चुना है। उसने वीडियो में कहा, ‘मैं रोहित आर्या हूँ। आत्महत्या करने के बजाय, मैंने एक योजना बनाई है और यहाँ कुछ बच्चों को बंधक बना रहा हूँ।’ उसने वीडियो में कहा कि उसे कुछ लोगों से बात करनी है, कुछ सवाल पूछने हैं और अगर दिए जवाब पर उसके कुछ और सवाल होंगे तो वो भी पूछेगा। उसने आगे कहा कि उसकी कोई पैसे की मांग नहीं है और न ही वो आतंकवादी है। शख्स ने आगे चेतावनी दी कि किसी की ‘थोड़ी सी भी गलती’ उसे भड़का देगी और वो उस जगह को आग लगा देगा।

शख्स ने कहा, ‘मैं सरल तरीके से बातचीत चाहता हूँ और इसीलिए मैंने इन बच्चों को बंधक बना लिया है। मैंने उन्हें एक योजना के तहत बंधक बनाया है। अगर मैं जिंदा रहा, तो मैं ऐसा करूँगा; अगर मैं मर गया, तो कोई और करेगा, लेकिन यह जरूर होगा क्योंकि आपकी जरा सी भी गलती मुझे इस पूरी जगह को आग लगाने और उसमें मर जाने के लिए उकसाएगी।’

पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये बच्चे पवई की एक इमारत के भूतल पर स्थित आरए स्टूडियो में एक फिल्म के ऑडिशन के लिए आए थे। पुलिस ने घटनास्थल से एक एयर गन और कुछ केमिकल बरामद किए हैं।

पुलिस के अनुसार, पुलिस को दोपहर करीब 1:45 बजे इस संबंध में एक कॉल मिली। इसके बाद पुलिस एक टीम तुरंत तैनात की गई और आरोपी से बातचीत शुरू हुई। जब उसने बच्चों को छोड़ने से इनकार कर दिया, तो पुलिस ने बाथरूम के रास्ते जबरन अंदर घुसकर अंदर मौजूद बच्चों को बचाया। बच्चों बंधक बनाने का मकसद अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। मामले की आगे की जाँच जारी है।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा