Thursday, November 13, 2025
Homeकारोबारट्रंप के टैरिफ का भारत पर खास असर नहीं? अमेरिकी एजेंसी मूडीज...

ट्रंप के टैरिफ का भारत पर खास असर नहीं? अमेरिकी एजेंसी मूडीज ने क्या बड़ी बात कही है?

मूडीज की रिपोर्ट के अनुसार विश्व की उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में मामूली वृद्धि की उम्मीद है, जबकि उभरते बाजारों का प्रदर्शन लगातार मजबूत बना हुआ है।

वॉशिंगटन: अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज ने अपने ताजा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट में कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद निर्यात में आई गिरावट के बावजूद भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। मूडीज ने अनुमान लगाया है कि भारत की अर्थव्यवस्था 2026 और 2027 तक 6.5% की मजबूत दर से बढ़ेगी।

मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘भारत- सबसे तेजी से बढ़ती जी-20 अर्थव्यवस्था- 2027 तक 6.5% की दर से बढ़ेगी, जिसे घरेलू और निर्यात विविधता का समर्थन प्राप्त होगा। भारत की आर्थिक वृद्धि को मजबूत बुनियादी ढाँचे पर खर्च और ठोस घरेलू उपभोग का ताकत मिल रही है, हालाँकि निजी क्षेत्र व्यावसायिक पूँजीगत खर्च को लेकर सतर्क बना हुआ है।’

अमेरिकी टैरिफ के असर पर क्या बोला मूडीज

अमेरिकी टैरिफ के भारत पर असर को लेकर मूडीज ने कहा कि ऐसा लगता है कि भारतीय निर्यातकों ने अपने लिए दूसरे बाजार भी खोज लिए हैं। मूडीज ने कहा कि कुछ उत्पादों पर 50% अमेरिकी टैरिफ का सामना कर रहे भारतीय निर्यातक निर्यात को दूसरी जगह स्थानांतरित करने में सफल रहे हैं। मूडीज ने कहा कि सितंबर में इन निर्यातकों का कुल निर्यात 6.75% बढ़ा, जबकि अमेरिका को निर्यात 11.9% कम हुआ।’

मूडीज की ओर से रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ‘हम उम्मीद करते हैं कि 2026 और 2027 में इसकी (भारत) अर्थव्यवस्था 6.5% के आसपास बढ़ती रहेगी, जिसे कम मुद्रास्फीति के बीच तटस्थ-से-आसान मौद्रिक नीति से सहायता मिलेगी। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि निवेशकों के सकारात्मक भावना के कारण अंतरराष्ट्रीय पूंजी प्रवाह बना हुआ है और इसने बाहरी झटकों को कम कर दिया है।’

अमेरिका और चीन की क्या स्थिति है?

मूडीज की रिपोर्ट के अनुसार विश्व की उन्नत अर्थव्यवस्थाओं में मामूली वृद्धि की उम्मीद है, जबकि उभरते बाजारों का प्रदर्शन लगातार मजबूत बना हुआ है। रिपोर्ट में 2026 और 2027 के दौरान वैश्विक वास्तविक जीडीपी वृद्धि 2.5% से 2.6% के बीच रहने का अनुमान बताया गया है, जो 2025 के 2.6% और 2024 के 2.9% से कम है।

अमेरिकी अर्थव्यवस्था के बारे में कहा गया है कि यह जीडीपी वृद्धि को बनाए रखते हुए कम नियुक्तियों और आय में कम वृद्धि के साथ मंदी के संकेत दिखा रही है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘लेबर मार्केट में नरमी आ रही है, लेकिन स्थिर उपभोक्ता खर्च और आर्टिफिशियर इंटेलिजेंस (एआई) में निवेश ने मजबूत जीडीपी वृद्धि को सहारा दिया है।’

वहीं, चीन को आर्थिक अनुमानों के अनुसार इसमें 2025 में 5% की वृद्धि होगी, जिसे सरकारी वित्तीय हस्तक्षेप और मजबूत निर्यात से बल मिलेगा। 2027 तक यह गिरकर 4.2% तक पहुच सकती है। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के साथ चीन के व्यापार संबंध को अनिश्चित बने रहेंगे और कभी-कभार छोटे-मोटे विवाद सामने आ सकते हैं।

विनीत कुमार
विनीत कुमार
पूर्व में IANS, आज तक, न्यूज नेशन और लोकमत मीडिया जैसी मीडिया संस्थानों लिए काम कर चुके हैं। सेंट जेवियर्स कॉलेज, रांची से मास कम्यूनिकेशन एंड वीडियो प्रोडक्शन की डिग्री। मीडिया प्रबंधन का डिप्लोमा कोर्स। जिंदगी का साथ निभाते चले जाने और हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाली फिलॉसफी में गहरा भरोसा...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

प्रताप दीक्षित on कहानीः प्रायिकता का नियम
डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा