Thursday, October 16, 2025
Homeभारतमहाकुंभ वाले बयान पर अमित शाह का खड़गे पर तंज- गंगा में...

महाकुंभ वाले बयान पर अमित शाह का खड़गे पर तंज- गंगा में डुबकी मैंने लगाई, ठंड उनको लग गई

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें खड़गे ने कहा था कि गंगा में नहाने से गरीबी खत्म नहीं होगी। अमित शाह ने तीखा तंज करते हुए कहा, “महाकुंभ में गंगा में डुबकी मैंने लगाई, लेकिन ठंड खड़गे जी को लग गई।”

अमित शाह ने खड़गे पर साधा निशाना

दिल्ली के कालकाजी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “कल मैंने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान गंगा में डुबकी लगाई। लेकिन आपने कहीं नहीं सुना होगा कि डुबकी मैंने लगाई और ठंड खड़गे जी को लग गई। खड़गे जी कह रहे हैं कि गंगा स्नान से गरीबों का भला नहीं होगा। मैं पूछता हूं, आपने खुद कभी गंगा में डुबकी लगाई? और अगर नहीं लगाई, तो बताइए कि आपने गरीबों के लिए क्या किया?”

अमित शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में गंगा में डुबकी लगाई और करोड़ों गरीबों को गैस कनेक्शन, शौचालय, बिजली, मुफ्त अनाज और इलाज जैसी सुविधाएं दीं। लेकिन कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया। खड़गे जी, अगर आपको सनातन धर्म में आस्था नहीं है, तो मत रखिए, पर करोड़ों सनातनियों का मजाक न उड़ाइए।”

केजरीवाल पर तीखे सवाल

गृह मंत्री ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के यमुना में “जहर” मिलने के आरोपों को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा, “केजरीवाल जी ने जल बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देकर कहा कि हरियाणा सरकार ने यमुना में जहर मिलाया। मैं उनसे तीन सवाल पूछता हूं:

1. जल बोर्ड की रिपोर्ट सार्वजनिक करें।

2. बताएं कि किस प्रकार का जहर मिलाया गया।

3. आपने कहा कि पानी रोक दिया, जिससे दिल्ली बच गई। वह आदेश कहां है?”

उन्होंने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता कभी राजनीति में न आने की बात करते थे, उन्होंने न सिर्फ पार्टी बनाई बल्कि वादों के विपरीत गाड़ी, बंगला और सिक्योरिटी भी ली। “दिल्ली वालों, 5 फरवरी को केजरीवाल की आप-दा से मुक्ति पाने का मौका है। कमल का बटन दबाइए और झूठ और भ्रष्टाचार की इस सरकार से छुटकारा पाइए।”

खड़गे के बयान पर आठवले का जवाब

बिहार के पटना में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने भी खड़गे के बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “महाकुंभ एक पवित्र परंपरा है। 144 साल बाद प्रयागराज में महाकुंभ हो रहा है। खड़गे जी ने हिंदू धर्म का अपमान किया है। संविधान सभी धर्मों को समान आदर देता है। ऐसी टिप्पणियां करके कांग्रेस खुद को और पीछे ले जा रही है।” भाजपा नेताओं ने खड़गे के बयान को चुनावी मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया।

अनिल शर्मा
अनिल शर्माhttp://bolebharat.com
दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में उच्च शिक्षा। 2015 में 'लाइव इंडिया' से इस पेशे में कदम रखा। इसके बाद जनसत्ता और लोकमत जैसे मीडिया संस्थानों में काम करने का अवसर मिला। अब 'बोले भारत' के साथ सफर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा