Homeभारतप्रशासन नहीं लोगों की लापरवाही से महाकुंभ में हुई भगदड़: स्वामी चिदानंद...

प्रशासन नहीं लोगों की लापरवाही से महाकुंभ में हुई भगदड़: स्वामी चिदानंद सरस्वती

महाकुंभ नगर: हिंदू आध्यात्मिक गुरु एवं संत स्वामी चिदानंद सरस्वती ने महाकुंभ में हुई घटना पर दुख और संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में शासन-प्रशासन की कोई गलती नहीं है। काफी अच्छी व्यवस्था थी, लेकिन भीड़ काफी ज्यादा हो गई थी। चिदानंद सरस्वती ने सीएम योगी की तारीफ की और उन्हें भरोसा दिलाया कि संत समाज उनके साथ है। 

चिदानंद सरस्वती ने आईएएनएस से खास बातचीत में बताया, “लंदन से बहुत प्रसिद्ध डॉक्टर आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि मैं उस समय वहीं था। लोगों की लापरवाही काफी अधिक थी, लेकिन प्रशासन ने चीजों को बहुत विनम्रता के साथ डील किया। हालांकि कुछ लोगों के साथ दिक्कत थी। उन्होंने रेलिंग तोड़ी और वे आगे बढ़ते चले गए, जिससे यह हादसा हो गया, जो बहुत दुखद बात है। हमने आते ही उनके लिए यज्ञ किया। हमने तय किया कि हम सबके साथ स्नान करने नहीं जाएंगे। हम अकेले स्नान करेंगे, ताकि लोगों को असुविधा न हो।”

‘कुछ लोगों की लापरवाही से हुई घटना’

चिदानंद सरस्वती ने कहा कि वह यह सोच रहे हैं कि योगी जी को इस घटना से कितना दुख हो रहा होगा। उन्होंने कुंभ के लिए दिन-रात एक कर दिया है। कुछ लोगों की लापरवाही या शरारत से यह घटना घटित हुई या वास्तव में क्या हुआ, कौन बता सकता है। लेकिन कई लोग चले गए। उनके लिए तो हम प्रार्थना ही कर सकते हैं। सभी संतों ने आज बैठकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। यह दुखद है, लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि उन लोगों को ईश्वर ने मोक्ष दिया है। 

उन्होंने कहा कि वह योगी जी को भरोसा दिलाना चाहते हैं कि संत समाज आपके साथ है। उन्होंने कहा, “मैं आपकी (योगी आदित्यनाथ) साधना को रोज देख रहा हूं जो आप कर रहे हैं। लोग कई बार यह सब समझ नहीं पाते। योगी आदित्यनाथ दिन-रात ऐसे सफल बनाने में लगे हुए थे।”

‘शासन और प्रशासन की सलाह माने श्रद्धालु’

चिदानंद सरस्वती ने कुंभ में आने वाले स्नान को लेकर लोगों से अपील की कि शासन-प्रशासन की बात को ध्यान से सुनें। लोग भी ध्यान रखें और प्रशासन भी मुस्तैद होकर काम करे। प्रशासन को पता होता है कि कहां जाने में ज्यादा दिक्कत हो सकती है। इसलिए उनकी सलाह और निर्देश को मानना चाहिए।

चिदानंद सरस्वती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया मिशन पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से ही देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की बात करते हैं। यह देश का सौभाग्य है कि ऐसे पीएम मिले हैं। वह साधक और उपासक हैं। वह योगी हैं। अगर भारत को हिट और फिट रखना है, तो खुद को फिट रखना होगा। अगर आप बिना दवा के स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो आपको योग करना होगा, जंक फूड छोड़ना होगा, बिना तला हुआ खाना होगा। आपको अपने खाने पर बहुत ध्यान देना होगा। अगर आप ऐसा करेंगे, तो बिना दवा के अधिक उम्र में भी फिट रहेंगे।

यह भी पढ़ें- महाकुंभ में भगदड़ के पीछे साजिश? बाबा बालकनाथ ने क्यों जताई ऐसी आशंका

IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा
Exit mobile version