MPHC Data Processing Assistant Recruitment 2025: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के तहत 41 पद भरे जाएंगे। इसके लिए आवेदन 29 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 नवंबर है। इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 19 नवंबर ही है।
इस भर्ती हेतु आवेदन करने की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तय की गई है। वहीं, इस भर्ती हेतु मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित जारी की गई अधिसूचना को जरूर पढ़ें।
आवेदन करते समय किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो इसमें संशोधन 24-26 नवंबर के बीच कर सकेंगे।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की भर्ती के लिए क्या है योग्यता?
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कंप्यूटर साइंस में बीएससी, बीएससी आईटी की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही बीसीए या इसके समकक्ष डिग्री वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे।
जरूरी शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ अभ्यर्थियों से डेटा एंट्री के पद पर न्यूनतम 3 साल का अनुभव भी मांगा गया है। इसके साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम का ज्ञान होना भी आवश्यक है।
अगर सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और इस भर्ती हेतु जरूरी योग्यता रखते हैं तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय मांगी गई जानकारी को सही से दर्ज करें जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना न हो। इसके साथ ही फोटो व सिग्नेचर को सही साइज व सही फॉर्मेट में भरें।
यह भी पढ़ें – PNB ने लोकल बैंक ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, 23 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
अभ्यर्थी आवेदन करते समय जानकारी दर्ज करते समय सावधानी से भरें और मोबाइल फोन, ईमेल और माता-पिता के नाम के साथ अन्य जरूरी चीजों को सही से जांच लें।
Data Processing Assistant के लिए क्या है आवेदन शुल्क?
डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 943.40 रुपये रखा गया है। वहीं, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों और एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 743.40 रुपये रखा गया है।
दिव्यांग जनों के लिए भी आवेदन शुल्क 743.40 रुपये रखा गया है। अभ्यर्थी यह आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या अन्य उपलब्ध माध्यमों से जमा कर सकेंगे।
इस भर्ती हेतु परीक्षा कब होगी, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। परीक्षा से कुछ दिनों पहले इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – SEBI ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए के पदों पर निकाली भर्ती, 28 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन
ऐसे में अगर इस भर्ती हेतु जरूरी योग्यता रखते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://cdn.digialm.com/EForms/configuredHtml/772/96165/Registration.html पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

