Thursday, October 16, 2025
Homeभारतलालू यादव की तबीयत बिगड़ी, ब्लड शुगर बढ़ा; एयर एंबुलेंस से दिल्ली...

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, ब्लड शुगर बढ़ा; एयर एंबुलेंस से दिल्ली लाया जाएगा

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गई। इसके बाद जांच के लिए उन्हें पटना के राजा बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में लाया गया है। यहां चिकित्सक उनकी जांच कर रहे हैं।  जानकारी के मुताबिक, लालू यादव की तबीयत बुधवार की सुबह ही बिगड़ी थी। इसके बाद चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया था, जिसके बाद चिकित्सकों ने उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की सलाह दी। 

अचानक फिर बिगड़ गई लालू यादव तबीयत

बताया जा रहा है कि लालू यादव को इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान अचानक उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई। सूत्रों के मुताबिक, लालू प्रसाद यादव को दिल्ली जाना था, लेकिन राबड़ी आवास से जैसे ही एयरपोर्ट के लिए निकले, उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया और उन्हें चेकअप के लिए पटना के एक निजी अस्पताल लाया गया। उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव भी मौजूद हैं। 

लालू यादव किडनी, हृदय और डायबिटीज जैसी कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं। हाल ही में उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ था। लालू यादव का सिंगापुर में किडनी का ट्रांसप्लांट भी हो चुका है। 

समर्थक कर रहे हैं जल्दी ठीक होने की कामना

सिंगापुर में रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी उन्हें दान दी थी। किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद से ही लालू यादव विशेष सुविधा और निगरानी में रहते हैं। यहां तक कि लालू यादव राजधानी के साथ राज्य में जहां कहीं भी जाते हैं, अपने विशेष वाहन से ही जाते हैं। 

गौरतलब है कि लालू यादव रूटीन चेकअप के लिए दिल्ली जाते रहे हैं। इस बीच, उनकी तबीयत खराब होने की खबर के बाद राजद के समर्थक चिंता में डूब गए हैं। जिस अस्पताल में लालू यादव पहुंचे हैं, उसके पास कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई है। राजद समर्थक लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। वहीं, अस्पताल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। 

IANS
IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा