Thursday, October 16, 2025
Homeभारतकेरलः बैंककर्मियों को वॉशरूम में बंद कर 15 लाख रूपये लेकर फरार...

केरलः बैंककर्मियों को वॉशरूम में बंद कर 15 लाख रूपये लेकर फरार हुआ युवक

तिरुवनंतपुरमः केरल राजमार्ग पर स्थित एक बैंक से एक व्यक्ति 15 लाख रूपये लूट कर फरार हो गया। यह व्यक्ति बैंक में घुसा और फिर चाकू दिखाकर कर्मचारियों को वाशरूम में बंद कर 15 लाख रुपये लेकर स्कूटर से फरार हो गया। 

पुलिस ने शुक्रवार को ढूंढने के लिए एक अभियान चलाया लेकिन अब तक फरार लुटेरे को पकड़ने में असफल रही है। अधिकारियों ने कहा कि वह व्यक्ति बैंक परिसर से परिचित लग रहा था। 

सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

पुलिस के मुताबिक, यह व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे त्रिस्सूर जिले के पोट्टा स्थित फेडेरल बैंक के कार्यालय में जाते हुए दिखा। बैंक में प्रवेश के दौरान उसने बैकपैक पहन रखा था। इस दौरान बैंक के अधिकतर कर्मचारी लंच कर रहे थे। 

सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा रहा है कि वह व्यक्ति बैंक के दो स्टाफ सदस्यों को चाकू दिखाकर धमका रहा है और उन्हें वाशरूम में बंद कर रहा है। इसके बाद वह एक कुर्सी लेकर कैश काउंटर का ग्लास चैंबर तोड़ता है और कैश लेकर फरार हो जाता है। पुलिस के मुताबिक, यह पूरे घटनाक्रम में मात्र ढाई मिनट लगे। 

कार्यालय से था परिचित 

त्रिस्सूल के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के मुताबिक, ” हमलावर ने हिंदी में बात की। कैश काउंटर में करीब 47 लाख रूपये थे। इसमें से वह सिर्फ 3 बंडल ले गया जिसमें 15 लाख रूपये थे। उन्होंने कहा कि उसने ऐसा व्यवहार किया जैसे वह पहले कार्यालय से परिचित हो। “

पुलिस द्वारा हमलावर की छानबीन की जा रही है। क्योंकि यह हमलावर हिंदी में बात कर रहा था ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह हमलावर राज्य से बाहर का है। इस घटना के बाद बीजेपी ने कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं। बीजेपी का कहना है कि यह घटना केरल पुलिस की असफलता दर्शाती हैं। 

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा