Thursday, October 16, 2025
Homeमनोरंजनकंगना रनौत करेंगी हॉलीवुड में डेब्यू, 'ब्लेस्ड बी द एविल' में लीड...

कंगना रनौत करेंगी हॉलीवुड में डेब्यू, ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ में लीड रोल में आएंगी नजर

मुंबई: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत के करियर ने नया मोड़ ले लिया है। वह अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी अपनी पहचान बनाने जा रही हैं। कंगना, हॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। उन्हें हॉलीवुड की हॉरर ड्रामा फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ में लीड रोल मिला है। 

फिल्म की कहानी एक ईसाई कपल की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी संतान पैदा होने से पहले ही मर जाती है। इस दुख से उबरने के लिए वे एक सुनसान और पुराने फार्म हाउस में जाते हैं, जो पहले से ही काली और रहस्यमयी घटनाओं से जुड़ा हुआ होता है। कपल को धीरे-धीरे बुरी आत्मा और शैतानी ताकत महसूस होने लगती है।

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म का निर्माण प्रोडक्शन हाउस लायंस मूवीज के बैनर तले होगा। इसमें कंगना ‘टीन वुल्फ’ स्टार टायलर पोसी और स्कारलेट स्टैलोन के साथ काम करेंगी।

न्यूयॉर्क में शुरू होगी फिल्म की शूटिंग

फिल्म की शूटिंग न्यूयॉर्क में शुरू होने जा रही है। फिल्म निर्माताओं ने कहा कि अमेरिका में शूटिंग करने का फैसला इसलिए लिया गया, ताकि वे किसी भी परेशानी या रुकावट से बच सकें, जो हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए इंडस्ट्री टैरिफ्स की वजह से हो सकती है।

बता दें कि हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बनने वाली सभी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) को अमेरिका के बाहर बनाई गई सभी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कहा था। 

राष्ट्रपति का कहना है कि अमेरिका में फिल्म उद्योग तेजी से खत्म हो रहा है। इसकी वजह यह है कि दूसरे देश फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो को आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहन दे रहे हैं।

अनुराग रुद्र और गाथा तिवारी ने लिखी है कहानी

टेलिंग पॉन्ड के निर्देशक अनुराग रुद्र ने फिल्म की कहानी गाथा तिवारी के साथ मिलकर लिखी है। गाथा तिवारी लायंस मूवीज की अध्यक्ष और संस्थापक हैं।

रुद्र ने कहा, “मैं भारत के ग्रामीण इलाके में पैदा हुआ और वहीं मेरा बचपन बीता। मुझे ऐसी कहानियां सुनाई गईं जो मेरे दिलो-दिमाग में बस गईं। यह कहानियां इतनी खास होती थीं कि मैं उन पर विश्वास करने लगा था। मैं चाहता था कि इन कहानियों को दुनिया भर के सामने लाया जाए, और फिल्म सबसे खूबसूरत और ताकतवर जरिया है जो सपनों और हकीकत को जोड़ता है।”

वहीं गाथा तिवारी ने फिल्म ‘ब्लेस्ड बी द एविल’ के बारे में अपनी राय साझा की। उन्होंने कहा, “फिल्म की कहानी बहुत ही दुर्लभ होती है। यह कुछ अलग, खास और हटके है। लायंस मूवीज ने एक ऐसी कहानी तैयार की है जो बहुत डरावनी है और इसमें जबरदस्त सस्पेंस और ड्रामा है। यह रहस्य से भरी है, जो दर्शकों को डराने के साथ-साथ रोमांचित भी करेगी। यह फिल्म कई देशों में स्ट्रीमिंग और बिक्री दोनों के मामले में अच्छा प्रदर्शन करेगी।”

कंगना के पास चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कार हैं। वह फिल्म निर्माता और राजनेता भी हैं। वर्तमान में वह भारत की लोकसभा में सांसद के रूप में कार्यरत हैं।

IANS
IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा