Thursday, October 16, 2025
HomeभारतNIA, IB की जांच में ज्योति मल्होत्रा, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश यात्राओं को...

NIA, IB की जांच में ज्योति मल्होत्रा, चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश यात्राओं को लेकर जारी पूछताछ

नई दिल्लीः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और खुफिया ब्यूरो (आईबी) के अधिकारियों ने जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) के साथ उसके कथित संबंधों के बारे में पूछताछ की। 

इस मामले से परिचित लोगों ने सोमवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ज्योति की पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश और सऊदी अरब की यात्राएं जांच के दायरे में है। 

अब तक 14 लोगों की गिरफ्तारी

हिंदुस्तान टाइम्स ने अधिकारियों के हवाले से लिखा कि बीते दो हफ्तों में अब तक उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से 14 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के चार-चार लोग शामिल हैं। इन लोगों के ऊपर पाकिस्तानी आतंकवादियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप है।

इस बाबत हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा “एनआई टीम यहां अभियुक्त (ज्योति मल्होत्रा) से पूछताछ के लिए है।” हालांकि, एनआईए ने अब तक मामले में कुछ नहीं कहा है। 

एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया एनआई के अलावा ज्योति मल्होत्रा से इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) और अन्य केंद्रीय एजेंसियों के अधिकारी भी पूछताछ कर रहे हैं। अधिकारी के मुताबिक, अब तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति का पासपोर्ट साल 2018 में बना जो कि 2028 तक वैध है। इसके बाद से ज्योति ने पाकिस्तान, चीन, दुबई, थाईलैंड, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, इंडोनेशिया और अन्य देशों की यात्राएं की हैं। उन्होंने बताया हम और जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं खासकर पाकिस्तान, चीन, बांग्लादेश और दुबई में। 

बड़ी साजिश का हिस्सा

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि गृह मंत्रालय इस मामले को संघीय आतंकवाद-रोधी जांच एजेंसी को सौंपने पर विचार कर सकता है क्योंकि यह बड़ी साजिश का हिस्सा हो सकता है। 

इससे पहले रविवार को पुलिस अधीक्षक सावन ने दावा किया था कि पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी उसे एसेट के रूप में तैयार कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि मल्होत्रा कई बार पाकिस्तान गई थी। इसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पहले भी उसकी एक यात्रा शामिल है और चीन भी गई थी। 

ज्योति पर आरोप है कि वह नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहमान उर्फ दानिश के साथ कथित तौर पर संपर्क में थी। ऐसा आरोप है कि उसे वीजा दिलाने में दानिश ने ही मदद की थी। ज्योति मल्होत्रा एक ट्रैवल व्लॉगर हैं जो ‘ट्रैवल विद जो’ नाम का चैनल चलाती हैं। उसके करीब तीन लाख 77 हजार सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर एक लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। 

वहीं दानिश को भारत सरकार ने पर्सोना नॉन ग्रेटा घोषित किया था और भारत छोड़ने के लिए कहा गया था। 

अमरेन्द्र यादव
अमरेन्द्र यादव
लखनऊ विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में स्नातक करने के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया से पत्रकारिता की पढ़ाई। जागरण न्यू मीडिया में बतौर कंटेंट राइटर काम करने के बाद 'बोले भारत' में कॉपी राइटर के रूप में कार्यरत...सीखना निरंतर जारी है...
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा