Friday, October 17, 2025
Homeविश्वपत्रकार सेसिलिया साला को ईरान ने 'कानून उल्लंघन' के आरोप में किया...

पत्रकार सेसिलिया साला को ईरान ने ‘कानून उल्लंघन’ के आरोप में किया है गिरफ्तार, इटली ने गिरफ्तारी को बताया ‘अस्वीकार्य’

तेहरान: ईरान ने सोमवार को पुष्टि की कि उसने इतालवी पत्रकार सेसिलिया साला को ‘कानून का उल्लंघन’ करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस कदम की इटली ने ‘अस्वीकार्य’ बताते हुए निंदा की है।

ईरान की आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी ने संस्कृति और इस्लामी मार्गदर्शन मंत्रालय के एक बयान का हवाला देते हुए कहा, “सेसिलिया साला ने एक इतालवी नागरिक, 13 दिसंबर, 2024 को पत्रकार वीजा के साथ ईरान की यात्रा की और 19 दिसंबर, 2024 को इस्लामी गणतंत्र ईरान के कानून का उल्लंघन करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।”

बयान में कहा गया कि उसके मामले की जांच चल रही है और उसकी गिरफ्तारी प्रासंगिक नियमों के अनुसार की गई है। बयान में आगे कहा गया कि तेहरान में इतालवी दूतावास को सूचित कर दिया गया है। पत्रकार काउंसलर एक्सेस दिया गया है और वह फोन पर अपने परिवार के संपर्क में है।

इटली के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को साला की गिरफ्तारी की जानकारी दी थी

इससे पहले अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा ईरान में पुलिस ने एक इतालवी पत्रकार को गिरफ़्तार किया है और सरकार उसे वापस लाने के प्रयास कर रही है। साला अख़बार इल फ़ोग्लियो और पॉडकास्ट कंपनी चोरा मीडिया के लिए काम करती हैं।

इतालवी विदेश मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वह ‘सेसिलिया साला की कानूनी स्थिति को स्पष्ट करने और उनकी हिरासत की शर्तों को सत्यापित करने के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ काम कर रहा है।’

मंत्रालय ने कहा, ‘तेहरान में इतालवी दूतावास और वाणिज्य दूतावास शुरू से ही इस मामले पर पूरी तरह से नज़र रखे हुए हैं।’

इतालवी सरकार ने ईरान के इस कदम को ‘अस्वीकार्य’ बताया है

इतालवी प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की सरकार में एक प्रमुख व्यक्ति – रक्षा मंत्री गुइडो क्रोसेटो ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कहा कि गिरफ़्तारी ‘अस्वीकार्य’ है। उन्होंने कहा, “इटली उसे मुक्त करने के लिए अथक प्रयास कर रहा है, हर विकल्प पर काम कर रहा है।”

(यह आईएएनएस समाचार एजेंसी की फीड द्वारा प्रकाशित है। इसका शीर्षक बोले भारत न्यूज डेस्क द्वारा दिया गया है।)

IANS
IANS
Indo-Asian News Service (IANS) भारत की एक निजी समाचार एजेंसी है। यह विभिन्न विषयों पर समाचार, विश्लेषण आदि प्रदान करती है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

डॉ उर्वशी on कहानीः इरेज़र
मनोज मोहन on कहानीः याद 
प्रकाश on कहानीः याद 
योगेंद्र आहूजा on कहानीः याद 
प्रज्ञा विश्नोई on कहानीः याद 
डॉ उर्वशी on एक जासूसी कथा