लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड (UPPRB) ने सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 4,543 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 12 अगस्त से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 सितंबर है। वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 11 सितंबर ही है। ऐसे में अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह भर्ती आपके लिए एक सुनहरा अवसर है।
अगर फीस नहीं जमा कर पाते हैं इसे जमा करने का मौका 13 सितंबर तक दिया जाएग, हालांकि इसके लिए कुछ अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा। इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है, वहीं, अधिकतम आयु 28 वर्ष है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित यूपीपीआरबी ने एक अधिसूचना भी जारी की है, जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पहले अधिसूचना जरूर पढ़ें।
क्या है योग्यता?
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है। इस भर्ती के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर के अलावा प्लाटून कमांडर पीएसी, प्लाटून कमांडर स्पेशल फोर्स, सब इंस्पेक्टर फीमेल बटालियन के पदों पर भी आवेदन मांगे गए हैं। सभी पदों के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखे गए हैं। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं।
ऐसे में अगर इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यताओं को पूरी करते हैं और पुलिस विभाग में नौकरी की चाह रखते हैं तो इसके लिए आवेदन करना न भूलें।