UPSC EPFO Vacancy Photograph: (सोशल मीडिया - ग्रोक)
नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने EPFO के तहत इंफोर्समेंट ऑफिसर (EO) के पदों पर आवेदन करने का अंतिम मौका है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 अगस्त है। इस भर्ती के तहत कुल 230 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। इसके लिए फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 22 अगस्त ही तय की गई है।
इस भर्ती के तहत इंफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर (EO/AO) और असिस्टेंट प्रोविडेंट कमिश्नर (APFC) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। ऐसे में जानेंगे कि इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या मांगी गई है?
इंफोर्समेंट ऑफिसर - इस पद के लिए कुल 156 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है।
इस पद के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग पद निकाले गए हैं। इसके लिए अनारक्षित श्रेणी के लिए 78 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 42, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 1 पद, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 23 पद और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 12 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर - इस पद के लिए कुल 74 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है।
इस पद के लिए भी अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। इसके लिए अनारक्षित श्रेणी के लिए 32 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 28 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 7 पद, एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 7 पद रखे गए हैं।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और इस भर्ती के लिए जरूरी योग्यता रखते हैं तो आवेदन करने के लिए https://upsconline.nic.in/ पर जाएं।