UPSC असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर करेगी भर्ती, जल्दी करें आवेदन

यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके तहत 357 पदों पर आवेदन किए जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मार्च है।

UPSC Assistant Commandant

यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट के लोगों की करेगी भर्ती Photograph: (आईएएनएस)

नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने कंबाइंड सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के लिए आवेदन निकाले हैं। इसके तहत असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी। यूपीएससी की तरफ से निकाले गए कुल पदों की संख्या 357 है। आवेदन पांच मार्च से शुरु हुए हैं। 

आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 मार्च है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। 

आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसका सुधार 26 मार्च से एक अप्रैल तक किया जा सकेगा। इसके लिए परीक्षा तारीख तीन अगस्त चुनी गई है। 

इसके तहत सेना की अलग-अलग विंग के लिए भर्ती की जाएगी। इनमें चुने गए अभ्यर्थियों को बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में रखा जाएगा। इन पदों के लिए 20-25 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकेंगे। 

क्या है आवेदन शुल्क?

अलग-अलग श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये जबकि एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। वहीं, सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। 

इसके तहत बीएसएफ में 24, सीआरपीएफ में 204, सीआईएसएफ में 92, आईटीबीपी में चार और एसएसबी में 33 पदों पर आवेदन किए जाएंगे। 

क्या है शारीरिक योग्यता?

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 165 सेमी रखी गई है। वहीं, महिलाओं के लिए 157 सेमी रखी गई है। पुरुषों के लिए सीना 81-86 सेमी रखा गया है। वहीं महिलाओं को इसमें छूट दी गई है। 

इसके साथ ही पुरुषों को 100 मीटर की दौड़ को पूरा करने 16 सेकंड का समय दिया गया है। वहीं, महिलाओं को 100 मीटर की दौड़ पूरा करने के लिए 18 सेकंड का समय दिया जाएगा।  

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article