नई दिल्लीः संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसके तहत 34 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन आठ मार्च यानी आज से शुरू हो रहे हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है। वहीं आवेदन के लिए फी जमा करने की तारीख भी 27 मार्च ही है।
इन पदों पर भर्ती अलग-अलग विषयों में की जाएगी। इसके तहत केमिस्ट्री, कॉमर्स, अंग्रेजी, कंप्यूटर साइंस, हिंदी, इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र आदि विषयों में भर्ती की जाएगी।
अभ्यर्थियों को जिस भी विषय के लिए आवेदन करना है, उस विषय में मास्टर्स डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही नेट, सेट, स्लेट या फिर पीएचडी होनी अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन को पढ़ें।
इसके अलावा इस भर्ती में डेंजरस गुड्स इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही डेंजरस गुड्स ट्रेनिंग कोर्स भी करना चाहिए। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
क्या है आवेदन शुल्क?
अलग-अलग श्रेणी के लोगों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है।
वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग जनों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। इसके अलावा सभी श्रेणी की महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है।
आवेदन करने की अधिकतम आयु 35 वर्ष है। इसके अलावा यूपीएससी द्वारा इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन में कुछ छूट दी गई है। परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं की गई है।