UPPSC ने लेक्चरर, रिसर्च ऑफिसर समेत कई पदों पर निकाली भर्ती

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए 36 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है।

UPPSC declared vaccancies for 36 posts

यूपीपीएसी के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया 24 मार्च से शुरू

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के तहत रिसर्च ऑफिसर, लेक्चरर, असिस्टेंट डायरेक्टर समेत कई अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 24 मार्च से शुरू हुए हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख भी 24 अप्रैल ही है। आवेदन करते समय यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसके लिए संशोधन एक मई तक कर सकेंगे। 

यूपीपीएससी की इस भर्ती के तहत कुल 36 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलग-अलग पदों के लिए आयु सीमा भी अलग-अलग तय की गई है। 

किन पदों पर होगी भर्ती? 

असिस्टेंट आर्किटेक्ट - इस पद के लिए दो पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए योग्यता आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री अनिवार्य है। इसके लिए 21-40 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। 

असिस्टेंट डायरेक्टर (फिशरीज) - इसके लिए सात पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए जूलॉजी में फिशरीज विषय के साथ मास्टर डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा फिशरीज साइंस में बैचलर या मास्टर्स वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए 21-40 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। 

रिसर्च ऑफिसर - इसके लिए एक पद पर आवेदन मांगा गया है। आवेदन करने के लिए गणित में मास्टर्स की डिग्री वाले आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा कॉमर्स अथवा इकॉनमिक्स वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा स्टैटिस्टिक्स में पी. जी. डिप्लोमा की डिग्री ले सकते हैं। इसके लिए 21-40 आयु वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। 

प्रोफेसर (कुल्लियात) - इसके लिए एक पद पर आवेदन मांगा गया है। इस पद पर 30-50 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। वे लोग आवेदन कर सकते हैं जिनके पास पांच साल का यूनानी की डिग्री हो और 10 साल पढ़ाने का अनुभव हो। 

लेक्चरर (फॉर्मेसी) - फार्मेसी लेक्चरर के लिए 11 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। 21-40 आयु वर्ग के लोग इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री अनिवार्य है। उदाहरण के तौर पर- एमफॉर्मा। 

प्रोफेसर (मुनाफ-ए-उल अज़ा) - इसके तहत एक पद पर भर्ती की जाएगी। 30-50 आयु वर्ग के लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमें यूनानी में पांच साल की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही 10 साल की शैक्षणिक अनुभव भी जरूरी है। 

लेक्चरर (इल्मुल सैदला) - पांच साल की यूनानी डिग्री अनिवार्य है। 25-40 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। हिंदी और अंग्रेजी अनिवार्य है। इसके अलावा उर्दू या पर्शियन या अरबी भाषा में से किसी एक का ज्ञान होना चाहिए। 

लेक्चरर इल्मुल अदविया - इसके लिए एक पद पर भर्ती की जाएगी। पांच साल की यूनानी डिग्री अनिवार्य है और इस विषय में मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए। 21-40 आयु वर्ग के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

रीडर (होम्योपैथिक मैटेरिया मेडिका) - इस पद के लिए आठ पदों पर भर्ती की जाएगी। होम्योपैथी में मास्टर्स डिग्री के साथ चार साल पढ़ाने का अनुभव अनिवार्य है। 28-45 आयु वर्ग के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

रीडर (होम्योपैथिक फॉर्मेसी) - इसके लिए तीन पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। 28-45 आयु वर्ग के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। होम्योपैथी में मास्टर्स डिग्री के साथ चार साल का शैक्षणिक अनुभव भी मांगा गया है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इन पदों पर आवेदन के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग आवेदन शुल्क रखा गया है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये रखा गया है। वहीं एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपये रखा गया है। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article