UPPSC ने निकाली टेक्निकल एजुकेशन टीचिंग के पदों पर भर्ती, 26 मई तक कर सकेंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने टेक्निकल एजुकेशन टीचिंग के पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसके लिए 35 से 50 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं।

uppsc technical education teaching vacancy

यूपीपीएससी ने निकाली भर्ती Photograph: (ग्रोक)

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने तकनीकी शिक्षा (शिक्षण) के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 21 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 24 अप्रैल से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 26 मई है। इसके साथ ही आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख 26 मई ही है। ऐसे में इस क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह अच्छा अवसर है।

फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है तो संशोधन करने की अंतिम तारीख दो जून है। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 35 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष रखी गई है। वहीं, भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु में कुछ छूट का प्रावधान दिया गया है। 

क्या है शैक्षणिक योग्यता? 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता पीएचडी मांगी गई है। इसके साथ ही स्नातक या फिर परास्नातक की प्रथम श्रेणी की डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा कुछ अनुभव भी मांगा गया है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 205 रुपये, एससी, एसटी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 105 रुपये रखा गया है। वहीं दिव्यांग श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 25 रुपये रखा गया है। आवेदन शु्ल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा अगर ऑफलाइन मोड में आवेदन करना चाहते हैं तो ई चालान मोड में कर सकते हैं। 

इस भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख अभी तय नहीं की गई है। ऐसे में अगर इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं और जरूरी अर्हताएं हैं तो आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/CandidatePages/Notifications.aspx पर जा सकते हैं। 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article