UPPSC ने लेक्चरर के 1 हजार से अधिक पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर के एक हजार से अधिक पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर है और इसके लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है।

UPPSC GIC LECTURER VACANCY WHAT IS ELIGIBILTY

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग Photograph: (बोले भारत डेस्क)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने लेक्चरर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 1,516 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 12 अगस्त से शुरू हो रहे हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर है। वहीं, फीस जमा करने की भी अंतिम तारीख 12 सितंबर है। यदि आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसमें संशोधन 19 सितंबर को कर सकते हैं। 

इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष तय की गई है वहीं, आवेदन करने की अधिकतम आयु 40 वर्ष है। इस भर्ती से संबंधित यूपीपीएससी ने एक अधिसूचना जारी की है, जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। 

पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए कुल कितने पद?

इस भर्ती के तहत पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 777 पद तय किए गए हैं, वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए 694 पद तय हैं। इसके साथ ही स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेजों में भी प्रवक्ता के 43 पदों पर रिक्तियां हैं। उत्तर प्रदेश जेल परीक्षण विद्यालय में भी प्राध्यापक के 2 पदों पर रिक्तियां हैं। 

इस भर्ती के लिए जरूरी योग्यता संबंधित विषय में मास्टर्स और बी.एड की डिग्री अनिवार्य है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क 65 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकेगा। 

ऐसे में अगर शिक्षक बनने का सपना है तो इस भर्ती के लिए आवेदन करना बिल्कुल न भूलें। अगर भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यताओं को पूरा करते हैं और रोजगार की तलाश में हैं तो यह भर्ती आपके लिए सुनहरा अवसर है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article