UPPSC ने विभिन्न पदों के लिए निकाली 210 भर्तियां, जल्दी करें आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 210 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इनके लिए आवेदन 20 फरवरी से शुरू किए गए हैं। वहीं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 मार्च तय की गई है।

UPPSC declared vaccancies for 36 posts

यूपीपीएसी के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। इसके तहत 210 पदों पर भर्ती की जाएगी। आवेदन 20 फरवरी से शुरू हो गए हैं। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 मार्च है।

आवेदन फॉर्म भरते समय किसी भी त्रुटि को सही करने के लिए संशोधन प्रक्रिया दो अप्रैल तक जारी रहेगी। फॉर्म भरते समय हुई किसी भी गलती को इस दौरान सही करने की सुविधा यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी।   

क्या है योग्यता? 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत यूपीपीएस की कंबाइन्ड अपर सबऑर्डिनेट सर्विसेज के तहत 200 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनके 13 अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता मांगी गई है। 

वहीं, असिस्टेंट कंसर्वेशन ऑफ फॉरेस्ट के लिए 10 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद पर आवेदन के लिए स्नातक में जूलाजी, बॉटनी, केमिस्ट्री, गणित, भूविज्ञान, वानिकी, सांख्यिकी इनमें से कोई एक विषय होना चाहिए। एग्रिकलचर में स्नातक या फिर बीटेक की डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।  
 
आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष अनिवार्य है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही यूपीपीएससी द्वारा इन पदों पर आवेदन के लिए कुछ नियम नोटिफिकेशन में दिए गए हैं। इन नियमों के आधार पर आयु में छूट दी जाएगी। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

जनरल, ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये रखा गया है। जबकि एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 65 रुपये का शुल्क रखा गया है। वहीं, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 25 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। 

आवेदन पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन यानी ओटीआर भरना अनिवार्य है। 

यूपीपीएससी के प्री एग्जाम के लिए परीक्षा 12 अक्टूबर को प्रस्तावित है। प्री परीक्षा में चयनित छात्रों को मेंस एग्जाम देना होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article