UPPSC ने असिस्टेंट टीचर के पदों पर निकाली भर्ती
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टीचर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 7,466 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन 28 जुलाई से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तारीख 28 अगस्त है। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख 28 अगस्त ही है।
इस भर्ती के लिए पुरुषों के लिए 4,860 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, महिलाओं के लिए 2,525 पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं, दिव्यांगजनों के लिए 81 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने की न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। वहीं, इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें भर्ती से संबंधित अन्य जरूरी जानकारी दी गई है। इसमें आयु को लेकर कुछ छूट का भी प्रावधान है।
क्या है योग्यता?
इस भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी जल्द ही यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
इस भर्ती में आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसके लिए संशोधन करने की तारीख 4 सितबंर तय की गई है।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 125 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 65 रुपये रखा गया है। वहीं, दिव्यांगज अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शु्ल्क 25 रुपये रखा गया है।
इस भर्ती के लिए आवेदन की लिंक 28 जुलाई को एक्टिवेट होगी। ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।