देहरादूनः उत्तराखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट, असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट, पटवारी, लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी समेत कई पदों पर आवेदन मांगे हैं। ऐसे में रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह शानदार मौका है।

इस भर्ती के तहत कुल 416 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 15 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 15 मई है। इन पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18-21 वर्ष अनिवार्य है और अधिकतम आयु 42 वर्ष है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित कमीशन द्वारा एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें आयु में कुछ छूट दी गई है। ऐसे में आवेदन करने से पहले इस अधिसूचना को जरूर पढ़ें। 

किन पदों पर निकले हैं आवेदन? 

ग्राम विकास अधिकारी- इस पद के लिए 205 पदों पर रिक्तियां हैं। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री मांगी गई है। इसके लिए 21-42 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। 

राजस्व उपनिरीक्षक (पटवारी)- इसके लिए 119 पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री मांगी गई है। इसके साथ ही पुरुष अभ्यर्थियों को 7 किमी की दौड़ 60 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को 3.5 किमी की दौड़ 35 मिनट में पूरी करनी होगी। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए लंबाई 168 और महिला अभ्यर्थियों के लिए 152 सेमी रखी गई है। 
वहीं, पुरुष अभ्यर्थियों के लिए सीना 84-89 सेमी मांगा गया है। इस पद के लिए 21-28 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। 

सहायक समीक्षा अधिकारी- इस पद के लिए तीन पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही ओ लेवल का सर्टिफिकेट भी मांगा गया है। हिंदी टाइपिंग में 4000 की प्रति घंटे की स्पीड भी मांगी गई है। इस पद पर 21-42 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। 

निजी सहायक (पर्सनल असिस्टेंट)- इसके लिए भी तीन पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री के साथ-साथ एक साल का कंप्यूटर डिप्लोमा अनिवार्य है या फिर कंप्यूटर साइंस में डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग में 80 शब्द प्रति मिनट की स्पीड और अंग्रेजी टाइपिंग में 100 शब्द प्रति मिनट की स्पीड मांगी गई है। 21-42 आयु वर्ग के लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट - इसके लिए 5 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता समाजशास्त्र में बैचलर डिग्री मांगी गई है। इसमें एक साल का अनुभव भी मांगा गया है। इसके लिए 21-42 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। 

राजस्व उपनिरीक्षक (लेखपाल)- इसके लिए कुल 61 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद पर आवेदन करने के लिए किसी भी विषय में बैचलर डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही शारीरिक योग्यता भी मांगी गई है। पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 7 किमी की दौड़ 60 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं, महिला अभ्यर्थियों के लिए 3.5 किमी की दौड़ 35 मिनट में पूरी करनी होगी। 

21-35 आयु वर्ग के लोग इस पद पर आवेदन कर सकेंगे। 

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी- इस पद के लिए 16 पद खाली हैं। किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही सीसीसी का सर्टिफिकेट भी जरूरी है। 21-42 आयु वर्ग के लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

Swagato- इसके लिए तीन पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री मांगी गई है। 21-42 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। 

Assistant Swagato - इसके लिए एक पद पर आवेदन स्वीकार किया जाएगा। किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री अनिवार्य है। 21-42 आयु वर्ग के लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, ओबीसी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शु्ल्क 300 रुपये रखा गया है तो वहीं एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 150 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकेंगे। 

आवेदन करते समय यदि किसी भी तरह की त्रुटि हो जाती है तो सुधार 18-20 मई को कर सकेंगे। 

इन पदों के लिए परीक्षा की तिथि 27 जुलाई तय की गई है।