देहरादूनः उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमिशन यानी यूकेएसएसएससी ने असिस्टेंट अकाउंटेंट समेत विभिन्न पदों पर रिक्तियां निकाली हैं। इसके तहत 63 पद निकाले गए हैं। आवेदन पांच अप्रैल से शुरू हुए हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 29 अप्रैल है। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 29 अप्रैल ही है।
आवेदन करते समय यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो संशोधन पांच से सात मई के बीच कर सकेंगे। वहीं, इसकी परीक्षा तिथि छह जुलाई तय की गई है। परीक्षा से कुछ दिनों पहले इसका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की आयु 18-21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही इन पदों पर भर्ती के लिए यूकेएसएसएससी द्वारा एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट दी गई है।
किन पदों पर कितनी भर्ती?
असिस्टेंट अकाउंटेंट- इस पद पर भर्ती के लिए 57 रिक्तियां हैं। इस पद पर आवेदन के लिए न्यूनतम योग्यता बी.कॉम या फिर बी.बी.ए. मांगी गई है। वहीं, अकाउंटेंसी में मास्टर डिग्री रखने वाले भी इस पद पर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी को हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए। इसके लिए स्पीड 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटे मांगी गई है। इसके अलावा भर्ती से संबंधित अधिसूचना भी जारी की गई है।
ऑफिस असिस्टेंट (तृतीय) अकाउंट्स- इस पद पर भर्ती के लिए चार रिक्तियां हैं। इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास बी.कॉम की डिग्री अनिवार्य है। हिंदी टाइपिंग भी मांगी गई है। हिंदी टाइपिंग में स्पीड 6000 की डिप्रेशन प्रति घंटे मांगे गए हैं। इसके साथ ही इंग्लिश टाइपिंग में भी 7000 की डिप्रेशन प्रति घंटे मांगे गए हैं।
रिकॉर्ड कीपर-कम स्टोर कीपर- इस पद के लिए एक रिक्ति है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को 12वीं पास होना चाहिए। इसके लिए हिंदी टाइपिंग स्पीड 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटे मांगी गई है।
कैशियर डेटा एंट्री ऑपरेटर- इसके लिए भी एक रिक्ति है। 12वीं पास अभ्यर्थी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की टाइपिंग स्पीड 4000 की डिप्रेशन प्रति घंटे होनी चाहिए। इसके साथ ही एमएस ऑफिस का ज्ञान होना भी जरूरी है।
क्या है आवेदन शुल्क?
इस पद पर आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य और ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये रखा गया है जबकि एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 150 रुपये रखा गया है। इसका पेमेंट डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा यूपीआई के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए यूकेएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://uksssc.net.in/aa/exam.html#/m6z पर विजिट करें।