नई दिल्लीः कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 261 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 6 जून से शुरू हुए थे और आवेदन की अंतिम तारीख 26 जून तय की गई है। वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख 27 जून है। आवेदन करते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसमें संशोधन 1-2 जुलाई को कर सकेंगे। 

इस भर्ती के लिए ग्रुप-सी और ग्रुप-डी की भर्ती की जाएगी। ग्रुप-डी के लिए 18-27 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकेंगे और ग्रुप-सी के लिए 18-30 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना को जरूर पढ़ें। इसके लिए आयु की गणना 1 अगस्त 2025 तक की जाएगी। 

क्या है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन? 

इस भर्ती के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 12वीं पास मांगी गई है। वहीं ग्रुप-डी के लिए स्टेनोग्राफर इंग्लिश स्पीड 50 मिनट और हिंदी स्पीड 65 मिनट अनिवार्य है।

वहीं, ग्रुप-सी के लिए इंग्लिश स्पीड 40 मिनट और हिंदी स्पीड 55 मिनट मांगी गई है। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए भर्ती के लिए जारी पूरी अधिसूचना पढ़ें। 

कैसे होगा योग्य अभ्यर्थियों का चयन? 

भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा। इसके लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। वहीं, सभी श्रेणी की महिला अभ्यर्थियों के लिए भी कोई शुल्क नहीं रखा गया है। 

आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा कर सकेंगे। ऐसे में अगर भर्ती से संबंधित जरूरी अर्हताएं रखते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/candidate-portal/one-time-registration/home-page पर विजिट करें। रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के लिए यह भर्ती एक सुनहरा अवसर है।