SSC CPO Exam 2025: दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में सब-इंस्पेक्टर बनने की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 16 जून 2025 को प्रस्तावित CPO (SI) भर्ती अधिसूचना को प्रशासनिक कारणों से फिलहाल स्थगित कर दिया है। यह जानकारी आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक नोटिस में दी।
क्यों स्थगित हुई अधिसूचना?
SSC के नोटिस के अनुसार, दिल्ली पुलिस और CAPF में सब-इंस्पेक्टर (SI) पदों पर भर्ती के लिए 16 जून को प्रस्तावित अधिसूचना को प्रशासनिक कारणों से स्थगित किया गया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि भर्ती से जुड़ी नई तिथि अब संबंधित विभागों (Delhi Police और CAPFs) से विचार-विमर्श के बाद तय की जाएगी। जब भी नई अधिसूचना जारी होगी, इसे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर प्रकाशित किया जाएगा।
किन पदों के लिए होगी नियुक्ति?
SSC CPO 2025 भर्ती परीक्षा के जरिए दो प्रमुख श्रेणियों में नियुक्तियां की जाएंगी:
दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव)
BSF, CISF, CRPF, ITBP और SSB में सब-इंस्पेक्टर (जनरल ड्यूटी)
हालांकि वैकेंसी की आधिकारिक संख्या अधिसूचना के साथ घोषित होगी, लेकिन पिछली भर्तियों के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि इस बार भी लगभग 4,000 से अधिक पदों पर नियुक्ति हो सकती है। 2024 में कुल 4,187 पदों के लिए अधिसूचना जारी हुई थी, जिसमें CAPF में 4,001 और दिल्ली पुलिस में 186 पद थे।
योग्यता और आयु सीमा: आवेदन से पहले जान लें जरूरी शर्तें
शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Graduation) होनी चाहिए। विशेष रूप से दिल्ली पुलिस में आवेदन करने वाले पुरुष अभ्यर्थियों के पास LMV ड्राइविंग लाइसेंस (मोटरसाइकिल और कार के लिए) होना अनिवार्य है, जो शारीरिक दक्षता परीक्षा की तिथि तक वैध होना चाहिए। यदि ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध नहीं है, तो उन्हें फिजिकल टेस्ट में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
आयु सीमा: आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षण श्रेणियों के अनुसार आयु में छूट का विवरण और आयु की गणना की तिथि अधिसूचना में स्पष्ट की जाएगी।