नई दिल्लीः कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएशन  लेवल की भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन करने का आखिरी हफ्ता है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जुलाई रात 11 बजे तक है। इस भर्ती के तहत कुल 14,582 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के अंतर्गत आने वाले विभागों में काम करने का अवसर मिलेगा। ऐसे में अगर सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह भर्ती आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। 

आवेदन करते समय यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि हो जाती है इसमें सुधार 9-11 जुलाई तक कर सकते हैं। 

लाखों युवा हर साल एसएससी सीजीएल की भर्ती का इंतजार करते हैं और रोजगार हेतु इसमें आवेदन करते हैं। इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, सेक्शन हेड, डिवीजनल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑफिस सुप्रिटेंडेंट, ऑडिटर, अकाउंटेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट ऑफिसर, टैक्स असिस्टेंट आदि पदों पर भर्ती होती है। 

इनमें पद के अनुरूप लेवल-4 से लेवल-7 तक का पे ग्रेड होता है। 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है। वहीं, अधिकतम आयु पद के अनुरूप 27-32 साल रखी गई है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना को जरूर पढ़ें। 

किन पदों के लिए क्या है योग्यता? 

जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर - इस पद पर आवेदन करने के लिए बैचलर डिग्री में स्टैटिस्टिक्स विषय होना अनिवार्य है। इसके साथ ही 12वीं कक्षा में गणित में 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसी तरह स्टैस्टिस्टिकल इन्वेस्टिगेटर पद के लिए बैचलर डिग्री में स्टैटिस्टिक्स विषय मांगा गया है। 

इन पदों के अलावा अन्य सभी पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री मांगी गई है।  

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क जीरो रुपये रखा गया है। 

अगर पहली बार इसके लिए संशोधन कर रहे हैं तो 200 रुपये लगेगा। वहीं, दूसरी बार संशोधन करेंगे तो 500 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। 

ऐसे में अगर इस भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यताएं रखते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/login पर जाएं और आवेदन करें।