नई दिल्लीः कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने CHSL के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत कुल 3,131 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 23 जून से शुरू हो चुके हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 18 जुलाई को रात 11 बजे तक है। वहीं, ऑनलाइन माध्यम से फीस जमा करने की अंतिम तारीख 19 जुलाई तय की गई है। आवेदन करते समय यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो इसमें सुधार 23-24 जुलाई को कर सकेंगे। 

ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और सरकारी नौकरी पाने की चाहत है तो ऐसे अभ्यर्थियों के लिए यह भर्ती एक शानदार अवसर है। 

आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तय की गई है और अधिकतम आयु 27 वर्ष है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना जारी की गई है जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में इस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना को जरूर पढ़े। 

इस भर्ती के तहत लोवर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा पोस्टल असिस्टेंट (पीए), सॉर्टिंग असिस्टेंट और डेटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

एसएससी सीएचएसएल की भर्ती के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। वहीं, अगर फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि में सुधार के लिए आवेदन करते हैं तो पहली बार के लिए 200 रुपये और दूसरी बार के लिए 500 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग माध्यम से कर सकेंगे। 

परीक्षा का पहला चरण 8-18 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। इसमें पास हुए अभ्यर्थियों को दूसरे चरण की परीक्षा देने को मिलेगी।