नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के तहत 350 पदों के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। आवेदन तीन मार्च से शुरू हो चुके हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 24 मार्च है। आवेदन की फीस जमा करने की तारीख भी 24 मार्च ही है। इसके लिए परीक्षा अप्रैल या मई के महीने में आयोजित किए जाने की संभावना है। 

इसके तहत अलग-अलग पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें ऑफिसर क्रेडिट, ऑफिसर इंडस्ट्री, मैनेजर आईटी, सीनियर मैनेजर आईटी, मैनेजर डेटा साइंटिस्ट, सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट, साइबर सिक्योरिटी मैनेजर और साइबर सिक्योरिटी सीनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती की जाएगी। अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए योग्यता भी अलग-अलग मांगी गई है। 

किस आयु वर्ग के लोग कर सकते हैं आवेदन? 

अलग-अलग पदों के लिए आयु योग्यता भी अलग-अलग है। जैसे क्रेडिट ऑफिसर और इंडस्ट्री ऑफिसर के लिए 21-30 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। मैनेजर पोस्ट के लिए 25-35 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं।

 वहीं, सीनियर मैनेजर के पदों के लिए 27-38 आयु वर्ग के लोग आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही पीएनबी ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन में भी कुछ छूट दी गई है। आयु वर्ग में छूट के लिए पीएनबी द्वारा जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।

किस पद के लिए कितने आवेदन और क्या है योग्यता? 

क्रेडिट ऑफिसर - इसके लिए 250 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए सीए/आईसीडब्ल्यूए/सीएफए/एमबीए/पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट स्पेशलाइजेशन इन फाइनेंस की डिग्री अनिवार्य है। 

ऑफिसर इंडस्ट्री - इसके लिए 75 पदों पर आवेदन किए जाएंगे। इन पदों पर आवेदन करने के लिए बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या बी. टेक की डिग्री अनिवार्य है।

मैनेजर आईटी - इसके लिए पांच पदों पर भर्ती की जाएगी और योग्यता बी.ई, बी.टेक या फिर एमसीए की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही दो साल का अनुभव भी मांगा गया है। 

सीनियर मैनेजर आईटी - इसके लिए पांच पदों पर भर्ती की जाएगी। इस पद पर आवेदन के लिए योग्यता बी.ई, बी.टेक, एमसीए मांगी गई है। इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में तीन साल का अनुभव मांगा गया है। 

मैनेजर डेटा साइंटिस्ट - इसके लिए तीन पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए बी.ई/ बी.टेक की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही दो साल का अनुभव भी मांगा गया है। 

सीनियर मैनेजर डेटा साइंटिस्ट - इसके लिए दो पदों पर आवेदन किया जाएगा। बी.ई/ बी.टेक की डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा तीन साल का अनुभव भी मांगा गया है। 

मैनेजर साइबर सिक्योरिटी - इसके लिए पांच पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए बी.ई/ बी.टेक/ एमसीए की डिग्री अनिवार्य है। इसके लिए तीन साल का अनुभव मांगा गया है। 

सीनियर मैनेजर साइबर सिक्योरिटी - इसके लिए पांच पदों पर भर्ती की जाएगी और बी.ई/ बी.टेक/ एमसीए की डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा पांच साल का अनुभव भी मांगा गया है। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इसके लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणियों के लिए अलग-अलग मांगा गया है। सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 1180 रुपये रखा गया है तो वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग श्रेणी के लोगों के लिए 59 रुपये आवेदन शुल्क रखा गया है। पेमेंट डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से कर सकते हैं।