SIDBI Bank ने ग्रेड ए और बी के पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन

सिडबी बैंक ने ग्रेड-ए और ग्रेड-बी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अगस्त तय की गई है। अलग-अलग पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग रखी गई है।

sidbi bank grade a and grade b recruitment how to apply

सिडबी बैंक ने निकाली भर्ती Photograph: (बोले भारत डेस्क)

नई दिल्लीः सिडबी बैंक (SIDBI Bank) ने ग्रेड-ए और बी के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन 14 जुलाई से शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 अगस्त है। बैंक ने 76 पदों पर भर्ती निकाली है। 

ऐसे में यदि बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह भर्ती आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकती है। इस भर्ती के तहत असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए जनरल, मैनेजर ग्रेड-बी जनरल, मैनेजर ग्रेड-बी लीगल, मैनेजर आईटी के पदों पर भर्ती की जाएगी। 

सिडबी बैंक की इस भर्ती के तहत ग्रेड-ए के पदों हेतु आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है। वहीं, ग्रेड-बी की भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित सिडबी ने एक अधिसूचना भी जारी की है। इसमें भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी और आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है।

किस पद के लिए क्या है योग्यता?

असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए जनरल - इस पद के लिए 50 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता कॉमर्स, इंजीनियरिंग, मैथ्स, स्टैटिस्टिक्स, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषयों में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा सीए, सीएस, एमबीए या पीजीडीएम वाले भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

मैनेजर ग्रेड-बी जनरल - इस पद के लिए 11 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री अनिवार्य है। इसमें कम से कम 60 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं। इसके लिए 5 साल का अनुभव मांगा गया है। 

मैनेजर ग्रेड-बी लीगल - इसके लिए 8 पदों पर रिक्तियां हैं। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता लॉ की डिग्री अनिवार्य है। वहीं, कम से कम पांच साल का अनुभव भी मांगा गया है। 

मैनेजर इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी - इसके लिए 7 पदों पर रिक्तियां हैं। इस पद पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रानिक्स, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन में बी.ई या बी.टेक की डिग्री मांगी गई है। इसके साथ ही कम से कम 5 साल का अनुभव भी मांगा गया है। 

इन पदों और योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए भर्ती से संबंधित अधिसूचना पढ़ें। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस भर्ती हेतु आवेदन शुल्क अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क अलग-अलग रखा गया है। इसके लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांग जनों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये रखा गया है। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। 

ऐसे में अगर रोजगार की तलाश में हैं और भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो https://ibpsonline.ibps.in/rbijun25/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article