SBI ने जूनियर एसोसिएट्स क्लर्क के पदों पर निकाली हजारों भर्ती, जानें कौन कर सकता है आवेदन?

एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत 5,180 पदों पर आवेदन निकाले गए हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 26 अगस्त तय की गई है।

SBI junior associates clerk posts recruitment know eligibility criteria

एसबीआई ने जूनियर एसोसिएट्स के पदों पर निकाली बंपर भर्ती Photograph: (ग्रोक/सोशल मीडिया)

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने जूनियर एसोसिएट्स क्लर्क के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 6 अगस्त से आवेदन शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 26 अगस्त तय की गई है। आवेदन पूरा करने की अंतिम तारीख 26 अगस्त ही है। 

इस भर्ती के तहत कुल 5,180 पदों पर आवेदन निकले हैं। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष तय की गई है। वहीं, अधिकतम आयु 28 वर्ष रखी गई है। इस भर्ती से संबंधित एसबीआई ने एक अधिसूचना भी जारी की है, जिसमें आयु को लेकर कुछ छूट का प्रावधान है। ऐसे में इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती से संबंधित जारी अधिसूचना पढ़ने की सलाह दी जाती है। इसमें आयु में छूट के साथ भर्ती से संबंधित अन्य जरूरी जानकारियां भी हैं। 

क्या है योग्यता? 

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर की डिग्री मांगी गई है। इस भर्ती के लिए अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए पद आरक्षित किए गए हैं। 

इसके तहत अनारक्षित श्रेणी में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 2,255 पद तय किये गए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 1179 पद, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए 508 पद, एससी के लिए 788 पद, एसटी के लिए 450 पद तय किए गए हैं। 

क्या है आवेदन शुल्क? 

एसबीआई की इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क भी अलग-अलग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग रखा गया है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग में आने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये रखा गया है। वहीं, एससी, एसटी और दिव्यांगजनों के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। 

आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर अन्य माध्यमों से जमा कर सकते हैं। ऐसे में अगर बैंकिंग के क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे हैं और भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने से न चूकें। यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है। 

आवेदन करने के लिए भर्ती का लिंक 6 अगस्त से एक्टिवेट होगा।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article