मुंबईः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 2600 पदों पर आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन नौ मई से शुरू हो रहे हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 29 मई है। वहीं, इसके लिए फीस जमा करने की अंतिम तारीख भी 29 मई ही है। ऐसे में बैंकिंग के क्षेत्र में रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। 

इसके लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है तो वहीं अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही इस भर्ती से संबंधित एक अधिसूचना भी जारी की गई है। इसमें आयु में कुछ विशेष छूट दी गई है। 

क्या है शैक्षणिक योग्यता? 

इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम में बैचलर की डिग्री अनिवार्य है। इसके साथ ही दो साल का कार्यानुभव भी मांगा गया है। इसके अलावा जिस प्रदेश के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके लिए स्थानीय भाषा आनी चाहिए। 

इस भर्ती के तहत अलग-अलग राज्यों के लिए कुछ पद निर्धारित किए गए हैं। ऐसे में उत्तर भारतीय राज्यों के लिए हिंदी भाषा अनिवार्य है तो वहीं महाराष्ट्र के लिए मराठी, आंध्र प्रदेश के लिए तेलुगु या उर्दू, गुजरात के लिए गुजराती अनिवार्य है। 

इसके तहत सबसे ज्यादा पद महाराष्ट्र के लिए तय किए गए हैं। इसमें कुल 350 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।

क्या है आवेदन शुल्क? 

इस पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है तो वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग जनों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। आवेदन शुल्क डेबिट, क्रेडिट या फिर नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन मोड में भी इसका शुल्क जमा किया जा सकता है। 

ऐसे में अगर भर्ती से संबंधित जरूरी योग्यता रखते हैं और आवेदन करने के इच्छुक हैं तो https://ibpsonline.ibps.in/sbicboapr25/ लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।