Photograph: (AI Image/Grok)
Government Jobs Latest List 2025: सरकारी नौकरी अगर आप भी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। कई विभागों और सरकारी संस्थानों के लिए इन दिनों भर्तियां निकली हुई हैं। इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है। बिहार में भी कुछ पदों के लिए सरकारी नौकरी निकली है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है। यहां हम आपको ऐसी ही 7 जगहों पर निकली सरकारी नौकरी के बारे में बताएंगे। आप यहां से जानकारी हासिल करने के बाद संबंधित वेबसाइट पर जाकर और विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही अपनी योग्यता और पसंद के अनुसार आवेदन भी कर सकेंगे।
Sarkari Naukri List: सरकारी नौकरी किन-किन जगहों पर?
1. SSC CGL परीक्षा 2025 का नोटिफिकेशन जारी: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजिएट लेवल (CGL) परीक्षा-2025 के लिए पिछले ही हफ्ते 9 जून को नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। अगर आप स्नातक हैं तो 4 जुलाई तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको ssc.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। यहां जाकर आप विस्तृत जानकारी हासिल करते हुए इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं।
2. SSC के जरिए 2423 पदों पर भर्ती: नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों में 2423 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। ये नियुक्तियां अलग-अलग पदों पर की जाएंगी। इसमें कैंटीन अटेंडेंट से लेकर जूनियर इंजीनियर (कम्युनिकेशन), टेक्निकल सुपरिटेंडेंट (प्रोसेसिंग), टेक्निकल अटेंडेंट, साइंटिफिक असिस्टेंट (टेक्निकल), क्लर्क जैसे पद शामिल हैं। आवेदक सीधे SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 23 जून है।
3. ISRO के लिए करें अप्लाई: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने साइंटिस्ट/ इंजीनियर के 320 पदों के लिए भर्ती निकाली है। आप वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तारीख 16 जून 2025 है। वेबसाइट पर आप इस भर्ती को लेकर और डिटेल जानकारी भी हासिल कर सकते हैं।
4. भारत पेट्रोलियम में नौकरी: बीपीसीएल यानी भारत पेट्रोलियम कई पदों के लिए भर्तियां निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 जून 2025 है। आप वेबसाइट bharatpetrolium.in पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।
5. बिहार में असिस्टेंट सेक्शन अफसर के पद पर भर्ती: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने असिस्टेंट अफसर के 41 पदों के लिए भर्ती निकाली है। यहां मासिक सैलरी 44900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये तक मिलेगी। अधिक जानकारी आप BPSC की वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 23 जून 2025 है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकता है।
6. SSC ने हिंदी अनुवादक के पद पर निकाली भर्ती: कर्मचारी चयन आयोग ने हिंदी अनुवादकों के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके तहत कुल 437 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए आवेदन 5 जून से शुरू हो चुके हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 26 जून है। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख 27 जून तय की गई है। इस भर्ती के तहत जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, सीनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर और हिंदी ट्रांसलेटर (सब इंस्पेक्टर) के पदों पर भर्ती निकाली गई है।
7. BPSC की बंपर भर्ती: BPSC ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। इसके तहत कुल 1,250 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें एसडीएम, डिप्टी एसपी, सब रजिस्ट्रार, लेबर सुप्रिटेंडेंट, रेवेन्यू ऑफिसर आदि पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन दो जून से शुरू हुए हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 30 जून है। वहीं, इसके लिए आवेदन शुल्क जमा करने की भी अंतिम तारीख 30 जून ही है। ऐसे में रोजगार की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।